Ladli Behna Yojana 32th Installment: मध्यप्रदेश की महिलाओं के लिए 16 जनवरी एक उम्मीद भरा दिन लेकर आ रहा है. महीनों से जिस आर्थिक मदद का इंतजार था, वह अब सीधे बैंक खाते में पहुंचने वाली है. लाड़ली बहना योजना की 32वीं किस्त जारी होने जा रही है और इस बार भी सरकार ने बड़ी रकम ट्रांसफर करने की पूरी तैयारी कर ली है. यह योजना सिर्फ पैसे देने तक सीमित नहीं है, बल्कि लाखों परिवारों की रोजमर्रा की जरूरतों में स्थिरता और आत्मविश्वास भी जोड़ रही है. घर के छोटे-बड़े खर्च, बच्चों की पढ़ाई, दवा और राशन जैसे जरूरी कामों में यह राशि महिलाओं के लिए सहारा बन चुकी है.
माखननगर से होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम
इस बार किस्त का सीधा अंतरण नर्मदापुरम जिले के माखननगर से होगा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को यहां पहुंचकर हाईस्कूल मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से सिंगल क्लिक के जरिए 32वीं किस्त जारी करेंगे. दोपहर करीब दो बजे शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में प्रदेश की लगभग 1 करोड़ 25 लाख 31 हजार पात्र महिलाओं के खातों में 1836 करोड़ रुपये से अधिक की राशि भेजी जाएगी. हर लाभार्थी महिला को 1500 रुपये मिलेंगे, जिससे घरेलू बजट को संभालने में बड़ी राहत मिलेगी.
नारी सशक्तिकरण, प्रदेश सरकार का प्रण है…
और पढ़ेंकल अपनी ‘लाड़ली बहनों’ के बैंक खातों में 32वीं किस्त का अंतरण कर, उनसे संवाद करूंगा।
समय- दोपहर 2 बजे
स्थान- बाबई, नर्मदापुरम#LadliBahnaMP pic.twitter.com/5XvIx4c0CK— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 15, 2026
एलपीजी रिफिल अनुदान से रसोई को राहत
लाड़ली बहना योजना के साथ-साथ महिलाओं को एलपीजी रिफिल अनुदान का भी लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री सिंगल क्लिक के जरिए गैस सब्सिडी की राशि भी ट्रांसफर करेंगे. प्रदेश की करीब 29 लाख महिलाओं को दो माह की सब्सिडी के रूप में 90 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम मिलेगी. वहीं नर्मदापुरम जिले में ही 51 हजार से अधिक लाभार्थियों को लगभग 1.66 करोड़ रुपये का लाभ दिया जाएगा. इससे बढ़ती महंगाई के बीच रसोई गैस का बोझ कुछ हल्का होगा.
लाड़ली बहना योजना का उद्देश्य और अब तक का सफर
लाड़ली बहना योजना की शुरुआत साल 2023 में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से की गई थी. योजना का मकसद यही है कि महिलाओं को छोटे खर्चों के लिए किसी पर निर्भर न रहना पड़े. यह राशि दवा, बच्चों की पढ़ाई, घरेलू जरूरतों और बचत जैसे कामों में मदद करती है. पिछली यानी 31वीं किस्त 9 दिसंबर 2025 को जारी की गई थी, जिसमें करीब 1 करोड़ 26 लाख महिलाओं के खातों में लगभग 1857 करोड़ रुपये भेजे गए थे. इस बार किस्त में थोड़ी देरी जरूर हुई, लेकिन अब महिलाओं के खाते में पैसा पहुंचने वाला है.
32वीं किस्त की सूची में बदलाव
इस बार योजना की सूची से कुछ महिलाओं के नाम हटाए गए हैं. इसकी मुख्य वजह उम्र से जुड़ी शर्त है. जिन महिलाओं की उम्र 31 दिसंबर तक 60 साल पूरी हो चुकी है, उन्हें योजना से बाहर कर दिया गया है. नियमों के अनुसार इस योजना का लाभ 21 से 60 साल की उम्र तक ही दिया जाता है. सरकार का कहना है कि पात्रता के नियमों का पालन करना जरूरी है ताकि योजना का लाभ सही लोगों तक पहुंचे.
पात्रता और अपात्रता के नियम
लाड़ली बहना योजना का लाभ वही महिलाएं ले सकती हैं जो मध्यप्रदेश की स्थायी निवासी हों. योजना में विवाहित महिलाएं, विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता महिलाएं शामिल हैं. उम्र की सीमा 21 से 60 साल तय की गई है. वहीं जिन परिवारों की सालाना आय 2 लाख 50 हजार रुपये से ज्यादा है, या परिवार का कोई सदस्य आयकर देता है, सरकारी नौकरी करता है या पेंशन लेता है, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. योजना की राशि सीधे आधार से जुड़े बैंक खाते में भेजी जाती है.
लाडली बहना योजना की लिस्ट में नाम ऐसे करें चेक
लाडली बहना योजना की लाभार्थी सूची में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाएं. वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “अंतिम सूची” का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
अब स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद नीचे दिए गए कैप्चा कोड को सही-सही भरें. जैसे ही आप आगे बढ़ेंगे, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.
ओटीपी डालते ही आपकी स्क्रीन पर पूरी लिस्ट खुल जाएगी. यहां आप आसानी से देख सकते हैं कि आपका नाम लाडली बहना योजना की सूची में है या नहीं. अगर नाम लिस्ट में है, तो आपको योजना का लाभ मिलेगा और किस्त की राशि सीधे आपके बैंक खाते में आएगी.