बुजुर्गों के लिए खुशखबरी! सरकार फ्री में कराएगी AC ट्रेन और फ्लाइट से तीर्थयात्रा, अभी करें आवेदन!

राजस्थान सरकार ने 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए फ्री तीर्थ यात्रा योजना शुरू की है. इस योजना के तहत सरकार यात्रा के दौरान यात्रियों की हर खर्चा भी उठाएगी. हालांकि, सरकार ने योजना का लाभ लेने के लिए कुछ शर्तें रखी है.

नोएडा | Published: 20 Jul, 2025 | 05:37 PM

राजस्थान सरकार ने राज्य के वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक शानदार योजना की शुरुआत की है. अब राज्य के 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को फ्री में तीर्थ यात्रा का अवसर मिलेगा, वो भी एसी ट्रेन और फ्लाइट जैसी सुविधाओं के साथ. इस योजना का नाम है वरिष्ठजन नागरिक तीर्थयात्री योजना – 2025 है. इस योजना क बजट  2025-26 के तहत लागू किया गया है. इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 10 अगस्त 2025 है. इस योजना की शुरुआत पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने विभाग की वेबसाइट पर पोर्टल लॉन्च कर करके की.

ये व्यक्ति उठा सकते हैं योजना का लाभ

राजस्थान सरकार  के पशुपालन विभाग के मुताबिक, इस योजना के लिए वे सभी वरिष्ठ नागरिक पात्र हैं जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है, यानी जिनका जन्म 1 अप्रैल 1966 से पहले हुआ हो. साथ ही, आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए और आयकरदाता नहीं होना चाहिए. इस योजना की खास बात यह है कि जिन बुजुर्गों का चयन पहले हुआ था लेकिन उन्होंने स्वेच्छा से यात्रा नहीं की थी, उन्हें इस बार मौका नहीं मिलेगा.

50 हजार बुजुर्गों को मिलेगी फ्री तीर्थयात्रा

इस योजना के तहत 50 हजार बुजुर्गों को एसी ट्रेन से और 6 हजार लोगों को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी. इतना ही हर ट्रेन में 8 सौ यात्री यात्रा करेंगे. यात्रा के लिए कुल 15 रूट तय किए गए हैं, जिनमें हरिद्वार, अयोध्या, वाराणसी, द्वारका, सोमनाथ, वैष्णोदेवी, रामेश्वरम, तिरुपति, पटना साहिब, हजूर साहिब, कोणार्क, गंगासागर, उज्जैन, ओंकारेश्वर और गोवा जैसे 40 से ज्यादा तीर्थस्थल शामिल हैं. इसके अलावा, इस बार सिख श्रद्धालुओं की मांग पर पटना साहिब और हजूर साहिब को विशेष रूप से शामिल किया गया है.

आवेदन लिए करना होगा ये काम

इच्छुक वरिष्ठजन राजस्थान विभाग की वेबसाइट devasthan.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन  कर सकते हैं. आवेदन के बाद जिला स्तर पर कमेटी पात्र यात्रियों का चयन करेगी. साथ ही, 100 फीसदी यात्रियों की प्रतीक्षा सूची (वेटिंग लिस्ट) भी तैयार की जाएगी, ताकि कोई सीट खाली न रहे. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर यात्रा से संबंधित दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं.

इलाज से लेकर खाने तक सब फ्री

इस तीर्थ यात्रा को यादगार बनाने के लिए ट्रेन को राजस्थानी संस्कृति के अनुसार सजाया गया है. इतना ही नहीं, 11 डिब्बों वाली इस ट्रेन पर लोक नृत्य, कलाएं, तीज-त्यौहार, मंदिर, दुर्ग और पर्यटक स्थलों की झलक नजर आएगी. इसके अलावा, ट्रेन में डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, होटल में ठहरने, दर्शन, ट्रांसपोर्ट और भोजन-नाश्ते की पूरी व्यवस्था सरकार की ओर से मुफ्त में की गई है.