Ration Scheme: चार साल बाद राशन में लौटा गेहूं, इस महीने से साढ़े नौ लाख परिवारों को मिलेगा

Ration Card: चार साल बाद राज्य खाद्य योजना के लाभार्थियों को फिर से गेहूं मिलने लगा है. इस महीने से सरकारी राशन दुकानों पर प्रति परिवार पांच किलो गेहूं और ढाई किलो चावल दिया जाएगा. इस बदलाव से साढ़े नौ लाख से ज्यादा परिवारों को राहत मिलेगी. कुछ जिलों में राशन पहुंचने में थोड़ी देरी जरूर हुई है.

नोएडा | Updated On: 29 Jan, 2026 | 12:06 PM

Uttarakhand News : उत्तराखंड के लाखों राशन कार्ड धारकों के लिए इस महीने से एक अच्छी खबर आई है. जिन परिवारों को पिछले कई सालों से गेहूं की जगह सिर्फ चावल लेना पड़ रहा था, अब उन्हें फिर से गेहूं मिलने लगेगा. यह बदलाव खासतौर पर उन लोगों के लिए राहत लेकर आया है, जिनकी रोजमर्रा की थाली में रोटी की अहम जगह है. राज्य खाद्य योजना के तहत होने वाले इस बदलाव से साढ़े नौ लाख से ज्यादा परिवारों को सीधा फायदा मिलेगा.

चार साल बाद लौटा गेहूं

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राज्य खाद्य योजना  के तहत पहले हर पात्र परिवार को हर महीने साढ़े सात किलो राशन मिलता था. इसमें पांच किलो गेहूं और ढाई किलो चावल शामिल होता था. लेकिन गेहूं की कमी के कारण पिछले करीब चार साल से गेहूं की जगह चावल दिया जा रहा था. अब स्थिति सुधरने के बाद सरकार ने फिर से पुराने पैटर्न को लागू कर दिया है. इस महीने से राशन की दुकानों पर लाभार्थियों को पांच किलो गेहूं और ढाई किलो चावल मिलेगा.

साढ़े नौ लाख परिवारों को सीधा लाभ

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अनुसार, इस फैसले से राज्य के करीब साढ़े नौ लाख परिवारों को फायदा होगा. विभाग का कहना है कि सिर्फ राज्य खाद्य योजना में यह बदलाव किया गया है. बाकी योजनाओं में राशन वितरण  की व्यवस्था पहले जैसी ही रहेगी. यानी जिन योजनाओं में पहले जो राशन मिल रहा था, उसमें कोई कटौती या बदलाव नहीं किया गया है.

देरी से पहुंचा राशन, लोगों को हुई परेशानी

इस महीने कुछ जिलों में राशन समय पर नहीं पहुंच पाने से राशन कार्ड धारकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. कई जगहों पर लोग तय तारीख को दुकान पहुंचे, लेकिन उन्हें राशन नहीं मिल पाया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विभाग की ओर से बताया गया कि फोर्टिफाइड चावल की आपूर्ति प्रक्रिया में देरी के कारण जिलों तक राशन पहुंचने में समय लग गया. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि यह समस्या अस्थायी  है और जल्द ही खत्म हो जाएगी.

जल्द सामान्य होगी व्यवस्था

खाद्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि राज्य के सभी जिलों में बहुत जल्द पर्याप्त मात्रा में राशन की आपूर्ति कर दी जाएगी. इसके बाद सभी सरकारी राशन दुकानों पर नियमित रूप से वितरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विभाग का कहना है कि गोदामों से राशन का उठाव लगातार किया जा रहा है और किसी भी जिले में कमी नहीं होने दी जाएगी. आम लोगों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और घबराएं नहीं. तय तिथि और समय के अनुसार अपनी नजदीकी सरकारी राशन दुकान  पर जाकर शांतिपूर्वक राशन प्राप्त करें. किसी भी समस्या की स्थिति में संबंधित विभाग से संपर्क किया जा सकता है.

Published: 29 Jan, 2026 | 12:06 PM

Topics: