Food Subsidy: 100 रुपये में दाल-नमक और चीनी देगी सरकार, 33 हजार दुकानों पर बिक्री शुरू

मुख्यमंत्री ने कहा कि सोमवार से पहली बार राज्य की सभी 33 हजार उचित मूल्य की दुकानों पर ये खाद्य उत्पाद बाजार मूल्य से कम पर उपलब्ध होंगे. उन्होंने कहा कि अंत्योदय हमारा लक्ष्य, उद्देश्य और मिशन है. इसके साथ ही हमने राशन कार्ड धारकों के लिए पोषण सुरक्षा का नया मानक स्थापित किया है.

रिजवान नूर खान
नोएडा | Updated On: 10 Nov, 2025 | 04:47 PM

Assam Food Subsidy News: लोगों को सस्ती कीमतों पर दाल, नमक और चीनी मिलेगी. असम सरकार ने सब्सिडी वाले खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने की योजना शुरू की है. इस पहल की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य के 70 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा. इस तरह की यह पहली योजना है जो असम में शुरू की गई है. इससे गरीब लोगों का रसोई खर्च हल्का होगा. राज्य सरकार ने कहा है कि 33 हजार उचित मूल्य की सरकारी दुकानों पर तीनों खाद्य पदार्थ केवल 100 रुपये में मिल सकेंगे.

70 लाख परिवारों को मिलेगा सीधा लाभ

असम सरकार ने सोमवार को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत दाल, चीनी और नमक रियायती दरों पर उपलब्ध कराने की योजना शुरू की. इस पहल की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि जनवरी से कीमतों में और कटौती की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस फैसले से राज्य के 70 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा.

कितनी कीमत में मिलेगी दाल, चीनी और नमक

राज्य सरकार सब्सिडी के तहत मात्र 100 रुपये में दाल, नमक और चीनी उपलब्ध कराएगी. मसूर दाल 69 रुपये प्रति किलो दी जाएगी. चीनी 38 रुपये प्रति किलो में मिलेगी और नमक का दाम 10 रुपये प्रति किलो तय किया गया है.

33 हजार दुकानों से खरीद शुरू

मुख्यमंत्री ने कहा कि सोमवार से पहली बार राज्य की सभी 33 हजार उचित मूल्य की दुकानों पर ये खाद्य उत्पाद बाजार मूल्य से कम पर उपलब्ध होंगे. उन्होंने कहा कि अंत्योदय हमारा लक्ष्य, उद्देश्य और मिशन है. इसके साथ ही हमने राशन कार्ड धारकों के लिए पोषण सुरक्षा का एक नया मानक स्थापित किया है. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने बताया कि यह योजना राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत शुरू की गई है. राज्य की लगभग 33,000 उचित मूल्य की दुकानों पर इस योजना के शुभारंभ के अवसर पर विशेष बैठकें आयोजित की गईं.

असम में पहली बार ऐसी योजना आई – सीएम

असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य पात्र लाभार्थियों को रियायती दरों पर चीनी, दाल और नमक उपलब्ध कराया जाएगा. आज सोमवार से असम के उचित मूल्य की दुकानें के जरिए हम असम के 70 लाख परिवारों को 1 किलो दाल, 1 किलो चीनी और 1 किलो नमक बहुत ही कम दाम में देंगे. उन्होंने कहा कि लगभग 100 रुपए में ये तीनों चीज लोग खरीद पाएंगे. असम में पहली बार ऐसी योजना आई है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 10 Nov, 2025 | 04:37 PM

आम धारणा के अनुसार टमाटर की उत्पत्ति कहां हुई?

Side Banner

आम धारणा के अनुसार टमाटर की उत्पत्ति कहां हुई?