Latest Mandi Bhav: उत्तर प्रदेश में आलू किसान अच्छी कमाई कर रहे हैं. उन्हें मार्केट में क्वालिटी के आधार पर बेहतर रेट मिल रहा है. 2 जनवरी को उत्तर प्रदेश की अलग-अलग मंडियों में आलू के अलग-अलग रेट देखने को मिले. इस दिन आगरा के अचनेरा एपीएमसी में देसी आलू का सबसे कम रेट 560 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया, जबकि अधिक कीमत 760 रुपये प्रति क्विंटल रही. खास बात यह है कि 2 जनवरी को औसत भाव 660 रुपये क्विंटल रहा. वहीं, खैरागढ़ एपीएमसी में औसत रेट 650 रुपये दर्ज किया. वहीं, अलीगढ़ एपीएमसी में देसी आलू 700 से 800 रुपये प्रति क्विंटल बिके. हालांकि, अलीगढ़ एपीएमसी में औसत आलू का भाव 760 रुपये प्रति क्विंटल रहा, जबकि अत्रौली एपीएमसी में 800 से 900 रुपये क्विंटल बिके.
Agmarknet के लेटेस्ट आंकड़े के मुताबिक, 2 जनवरी को उत्तर प्रदेश की मंडियों में आलू की आवक भी अलग-अलग दर्ज की गई. आगरा के अचनेरा एपीएमसी में 2 जनवरी को 60 मीट्रिक टन आलू की आवक रही. वहीं, खैरागढ़ एपीएमसी में 2 मीट्रिक टन और अलीगढ़ एपीएमसी में 320 मीट्रिक टन आलू पहुंचे. बात अगर हरियाणा की करें तो 2 जनवरी को अंबाला, फरीदाबाद और फतेहाबाद की मंडियों में आलू के दाम अलग‑अलग रहे. अंबाला के बराड़ा एपीएमसी में आलू की कीमत 400 से 800 रुपये प्रति क्विंटल के बीच रही. इस दिन औसत कीमत 500 रुपये रही. वहीं, नरैंगगढ़ एपीएमसी में कीमत 270 से 600 रुपये और औसत 400 रुपये प्रति क्विंटल रही.
आलू के भाव और आवक का संयुक्त फैक्ट चार्ट (2 जनवरी 2026)
| जिला | मंडी (APMC) | न्यूनतम भाव (₹/क्विंटल) | अधिकतम भाव (₹/क्विंटल) | औसत भाव (₹/क्विंटल) | आवक (मीट्रिक टन) |
|---|---|---|---|---|---|
| फरीदाबाद | बल्लभगढ़ | 600 | 1,200 | 900 | 22.40 |
| फतेहाबाद | फतेहाबाद | – | 700 | 700 | – |
| अंबाला | बराड़ा | – | – | – | 2.70 |
| अंबाला | नरैंगगढ़ | – | – | – | 175.81 |
नोट:
- सबसे ज्यादा आलू की आवक नरैंगगढ़ एपीएमसी (अंबाला) में दर्ज की गई.
- सबसे ऊंचा औसत भाव बल्लभगढ़ एपीएमसी (फरीदाबाद) में रहा.
इसी तरह फरीदाबाद के बल्लभगढ़ एपीएमसी में आलू का मिनिमम रेट 600 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम भाव 1,200 रुपये औसत भाव 900 रुपये प्रति क्विंटल रहा. फतेहाबाद एपीएमसी में स्थानीय आलू की कीमत 700 रुपये प्रति क्विंटल रही. वहीं, अंबाला और फरीदाबाद के अलग‑अलग मंडियों में आलू की आवक अलग-अलग रही. 2 जनवरी को अंबाला के बराड़ा एपीएमसी में 2.70 मीट्रिक टन, नरैंगगढ़ एपीएमसी में 175.81 मीट्रिक टन और फरीदाबाद के बल्लभगढ़ एपीएमसी में 22.40 मीट्रिक टन आलू पहुंचे.
मध्य प्रदेश में गेहूं की अलग-अलग मंडियों में अलग-अलग रेट
बात अगर गेहूं की करें तो मध्य प्रदेश की मंडियों में 1 जनवरी 2026 को गेहूं के दाम अलग-अलग मंडियों में अलग-अलग रहे. राष्ट्रीय कृषि बाजार की रिपोर्ट के मुताबिक, गुना एपीएमसी में मिनिमम रेट 2,515 रुपये क्विंटल और अधिकतम भाव 3,190 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया. जबकि, इसन दिन औसत रेट 2,700 रुपये क्विंटल रहा. खास बात यह है कि इस दिन आवक 1,490 क्विंटल रही. वहीं, विदिशा में कीमत गेहूं का मिनिमम रेट 2,423 रुपये और मैक्सिमम भाव 3,015 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया. जबकि, औसत कीम 2,630 रुपये और आवक 1,636 क्विंटल रही.
यूपी में गेहूं का रेट 2,605 रुपये क्विंटल
राष्ट्रीय कृषि बाजार की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश की मंडियों में गेहूं के दाम और आवक में अंतर देखने को मिला. 31 दिसंबर को बहराइच में गेहूं की कीमत 2,500 रुपये प्रति क्विंटल और आवक 1,510 क्विंटल रही. इसी तरह 31 दिसंबर को लखीमपुर में कीमत 2,600 से 2,605 रुपये प्रति क्विंटल के बीच रही, जबकि आवक 150 क्विंटल हुई. वहीं, कासगंज में एक जनवरी को गेहूं का भाव 2,580 से 2,598 रुपये क्विंटल रहा और आवक 88 क्विंटल हुआ. जबकि, 31 दिसंबर को मस्केरा में गेहूं की कीमत 2,500 रुपये क्विंटल दर्ज की गई. इस दिन आवक 172 क्विंटल रही.
आंध्र प्रदेश में टमाटर की आवक
आंध्र प्रदेश की मंडियों में टमाटर के दाम ऊंचे बने हुए हैं. मदनपल्ले मंडी में 31 दिसंबर 2025 को टमाटर 2,800 से 5,000 रुपये प्रति क्विंटल बिके. इस दिन औसत भाव 2,890 रुपये रहा और करीब 920 क्विंटल की आवक हुई. वहीं 1 जनवरी 2026 को औसत भाव 2,870 रुपये रहा. पलामनेर मंडी में 1 जनवरी को टमाटर 3,900 से 4,300 रुपये प्रति क्विंटल बिके.
| राज्य | मंडी | तारीख | न्यूनतम भाव (₹/क्विंटल) | औसत भाव (₹/क्विंटल) | अधिकतम भाव (₹/क्विंटल) | आवक (क्विंटल) |
|---|---|---|---|---|---|---|
| ओडिशा | अंगुल | 31-12-2025 | 740 | 950 | 950 | 2,974 |
| राजस्थान | जोधपुर (F&V) | 01-01-2026 | 1,700 | 2,200 | 3,500 | 555 |
| राजस्थान | उदयपुर (F&V) | 31-12-2025 | 1,000 | 2,500 | 4,000 | 95 |
| राजस्थान | जोधपुर (F&V) | 31-12-2025 | 2,000 | 3,000 | 4,000 | 566 |
राजस्थान में टमाटर के दाम
राजस्थान की जोधपुर फल एवं सब्जी मंडी में भी 1 जनवरी 2026 को टमाटर के दाम ऊंचे रहे. टमाटर की कीमत 1,700 से 3,500 रुपये प्रति क्विंटल के बीच रही, जबकि औसत भाव 2,200 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया. मंडी में करीब 555 क्विंटल टमाटर की आवक हुई. वहीं, ओडिशा की अंगुल मंडी में 31 दिसंबर 2025 को टमाटर के दाम सामान्य रहे. टमाटर की कीमत 740 से 950 रुपये प्रति क्विंटल के बीच रही, जबकि औसत भाव 950 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया. इस दौरान मंडी में करीब 2,974 क्विंटल टमाटर की आवक हुई.