Mandi Bhav: MSP से ज्यादा सोयाबीन की कीमत, किसानों की बंपर कमाई.. जानें मक्का, टमाटर, लहसुन का मंडी रेट

आंध्र प्रदेश की मदनपल्ली मंडी में 10 जुलाई को टमाटर का निमिमम रेट 1,100 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया. जबकि, मॉडल प्राइस 1,360 रुपये क्विंटल रहा. वहीं, मैक्सिमम प्राइस 3,200 रुपये क्विंटल पहुंच गया.

नोएडा | Updated On: 11 Jul, 2025 | 12:14 PM

Latest Mandi Rate: केंद्र और राज्य सरकारें मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देने के लिए न्यूनमत समर्थन मूल्य (MSP) पर फसल खरीद करने का दावा कर रही हैं. लेकिन इसके बावजूद मंडियों में किसानों को उचित रेट नहीं मिल रहा है. इससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. हरियाणा की करनाल मंडी में 10 जुलाई यानी गुरुवार को मक्का का रेट MSP से काफी कम रहा. इससे फसल बेचने मंडी आए किसानों को निराशा हाथ लगी. गुरुवार को मक्का का मिनिमम प्राइस 1,160 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया, जो मौजूदा एमएसपी का करीब आधा है.

राष्ट्रीय कृषि बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, 10 जुलाई को करनाल की मंडी में मक्का का मैक्सिमम प्राइस 2,100 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया, जो एमएसपी 2225 रुपये क्विंटल से 125 रुपये कम है, जो 5.62 फीसदी गिरावट को दर्शाता है. वहीं, इसी दिन मक्का का मॉडल प्राइस 2,000 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया, जो एमएसपी से 225 रुपये कम है. खास बात यह है कि 10 जुलाई को मंडी में 250 क्विंटल मक्के की आवक हुई, जबकि 27,145 क्विंटल का कारोबार हुआ. यानी नई आवक के मुकाबले कई गुना अधिक बिक्री बुई. बता दें कि सरकार ने फसल सीजन 2024-25 के लिए मक्का का एमएसपी 2225 रुपये तय किया था. अभी मंडियों में 2024-25 के एमएसपी के तहत ही मक्का और अन्य फसलों की खरीद हो रही है.

एमएसपी से ज्यादा सोयाबीन का रेट

इसी तरह राजस्थान के कोटा की मंडियों में 10 जुलाई को सोयाबीन का निनिमम रेट 3,201 रुपये क्विटंल रहा. जबकि मॉडल और मैक्सिमम प्राइस क्रमश:4,201 रुपये क्विंटल और 5,201 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया. अभी सोयाबीन का एमएसपी 4892 रुपये क्विंटल है. यानी कोटा में सोयाबीन का मैक्सिमम प्राइस एमएसपी से 309 रुपये ज्यादा है, जो 6.31 फीसदी अधिक है. खास बात यह है कि 10 जुलाई को कोटा की मंडियों में सोयाबीन का आवक 2,463 क्विंटल हुई, जबकि 5,663 क्विंटल उपज का ट्रेड हुआ. यानी राजस्थान में सोयाबीन के किसानों ने 10 जुलाई को अच्छी कमाई की.

मदनपल्ली मंडी में टमाटर का ताजा रेट

बात अगर हरी सब्जी की करें, तो आंध्र प्रदेश की मदनपल्ली मंडी में 10 जुलाई को टमाटर का निमिमम रेट 1,100 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया. जबकि, मॉडल प्राइस 1,360 रुपये क्विंटल रहा. वहीं, मैक्सिमम प्राइस 3,200 रुपये क्विंटल पहुंच गया. इस दिन मंडी में 7,144 क्विंटल ताजे टमाटर की आवक हुई और 8,621 क्विंटल उपज का कारोबार हुआ. इसी तरह कोटा की मंडियों में लहसुन का मिनिमम रेट 4,000 रुपये क्विंटल और मैक्सिमम प्राइस 9,875 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया. इस दिन मंडियों में 3,477 क्विंटल ताजे फसल की आवक हुई और 19,688 क्विंटल लहुसन का कारोबार हुआ.

पिपलिया मंडी में लहसुन का रेट

वहीं, 5 जुलाई को मध्य प्रदेश की पिपलिया मंडी में FAQ ग्रेड के लहसुन का मिनिमम प्राइस 500 रुपये क्विंटल रहा था जबकि, मैक्सिमम रेट 10310 क्विंटल दर्ज किया गया था. यानी कोटा में लहसुन का रेट पिपलिया मंडी के मुकाबले अभी भी कम है.

Published: 11 Jul, 2025 | 12:03 PM

Topics: