इस बार मॉनसूनी बारिश ने कई राज्यों को बाढ़ का खत्म न होने वाला दर्द दिया है. बारिश के चलते पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश के कई इलाके अभी भी बाढ़ में डूबे हुए है तो आपदाओं और भूस्खलन से उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में किसानों, ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं, हर साल बाढ़ का दर्द झेलने वाले बिहार ने भी फिर से नदियों के उफनाने से तबाही झेली है. लेकिन, बाढ़ग्रस्त बिहार के मुंगेर जिले के ग्रामीण और किसानों ने प्रशासन की ओर से अनदेखी और राहत राशि नहीं दिए जाने से नाराज हो गए हैं और छोटे बच्चों के साथ महिलाओं और पुरुषों ने नेशनल हाइवे जाम कर दिया है.
बाढ़ पीड़ित किसानों ने NH-80 हाइवे जाम किया
बिहार के मुंगेर जिले के जमालपुर के बाढ़ पीड़ितों ने NH-80 पर सड़क जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया है. गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण मुंगेर जिले के कई क्षेत्र फिर से बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. बाढ़ पीड़ित ग्रामीण महिलाओं ने अपने बच्चों के साथ मिलकर मुंगेर और लखीसराय एनएच-80 पर पहुंचकर सड़क जाम कर दी. बाढ़ से गंभीर होती स्थिति के बावजूद प्रशासन से अनदेखी किए जाने से जमालपुर प्रखंड के परहम पंचायत के वार्ड संख्या 9, 10 और 11 के बाढ़ पीड़ितों ने रविवार को मुंगेर–लखीसराय राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-80) पर परहम के पास सड़क जाम कर दिया.
घोषणा के बाद भी राहत राशि नहीं मिलने पर भड़कीं महिलाएं
ग्रामीण महिलाओं ने अपने बच्चों के साथ मिलकर सड़क पर बैठकर जोरदार प्रदर्शन किया और बाढ़ सहायता राशि की मांग को लेकर जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना था कि उनके घर पूरी तरह से बाढ़ के पानी में डूब चुके हैं. घर-घर में पानी घुस गया है, जिससे रोजमर्रा की जिंदगी पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गई है. इसके बावजूद अब तक बाढ़ राहत राशि उनके खातों में नहीं भेजी गई है.

प्रदर्शन के चलते सड़क पर खड़े ट्रक और दूसरे वाहन.
समाधान नहीं होने तक सड़क से नहीं हटने की चेतावनी
महिलाओं ने कहा कि उन्होंने कई बार पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य और यहां तक कि जिलाधिकारी से भी मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई, लेकिन आज तक कोई ठोस समाधान नहीं हुआ. वहीं, कुछ अन्य वार्डों में राहत राशि का वितरण हो चुका है, जिससे उनके बीच असंतोष और गुस्सा है. बाढ़ पीड़ित महिलाओं ने कहा, “जब तक जिलाधिकारी या अंचलाधिकारी (सीओ) स्वयं मौके पर नहीं आएंगे और समस्या का समाधान नहीं करेंगे, तब तक चक्काजाम रखेंगे और हम सड़क से नहीं हटेंगे.
महिलाओं के इस प्रदर्शन के कारण NH-80 पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात पूरी तरह ठप हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं.