खरीफ सीजन में करें जीरो बजट नेचुरल फार्मिंग, मिट्टी की ताकत, उपज और कमाई बढ़ेगी

इस बार किसानों को जीरो बजट नेचुरल फार्मिंग (ZBNF) के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसके तहत किसानों को बिना ज्यादा पैसा खर्च किए, घरेलू तरीकों को अपनाकर खेती करनी है.

नोएडा | Updated On: 18 May, 2025 | 05:57 PM

खरीफ सीजन की शुरुआत होने वाली है और किसान धान, मक्का, बाजार समेत अन्य खरीफ फसलों की बुवाई की तैयारियों में जुटे हैं. इस बार किसानों को जीरो बजट नेचुरल फार्मिंग (ZBNF) के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसके तहत किसानों को बिना ज्यादा पैसा खर्च किए, घरेलू तरीकों को अपनाकर खेती करनी है. इसमें घरेलू पशुओं के गोबर से बनी खाद का इस्तेमाल करना है. इसके साथ ही मिट्टी को उर्वर बनाने के लिए वर्मी कंपोस्ट का इस्तेमाल करना है. जबकि, कीटनाशकों या दवाइयों के इस्तेमाल की बजाय घरेलू उपायों को अपनाकर कम लागत में खेती कर ज्यादा बचत और अच्छी क्वालिटी की उपज हासिल करनी है.

क्या है जीरो बजट नेचुरल फार्मिंग

जीरो बजट नेचुरल फार्मिंग (ZBNF) एक तरह से देसी तरीके से खेती करने की विधि है. इसके तहत देशी गाय से गोबर या उससे बन उत्पादों के इस्तेमाल से प्राकृतिक कृषि पद्धति को अपनाना है. इसमें किसान बिना किसी रासायनिक खाद या कीटनाशकों का प्रयोग किए, केवल प्राकृतिक तत्वों का उपयोग करके खेती करता है. इस पद्धति में रासायनिक उर्वरकों के स्थान पर प्राकृतिक उर्वरकों का इस्तेमाल किया जाता है. जीरो बजट प्राकृतिक खेती में इस्तेमाल होने वाले प्राकृतिक उर्वरकों को किसान स्वंय घर पर ही बीजामृत, जीवामृत, वर्मीकम्पोस्ट, पंचगव्य, नीमास्त्र आदि तैयार कर सकते हैं.

घर पर तैयार किए गए खाद

किसान घर पर गोबर खाद या उर्वरकों को तैयार कर सकते हैं. किसान वर्मीकम्पोस्ट, वर्मीवाश एवं जैविक कीटनाशकों नीमास्त्र, ब्रह्मास्त्र के इस्तेमाल से कीटों और रोगों को फसल से भगा सकते हैं. जबकि, हानिकारक रसायनों के इस्तेमाल में कमी आने से मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ती और पर्यावरण को भी फायदा पहुंचता है.

जीरो बजट खेती के लाभ

  1. जीरो बजट नेचुरल फार्मिंग (ZBNF) से खेती करने से लागत में कमी आती है और जल संरक्षण के साथ मिट्टी की उर्वरक क्षमता भी बेहतर होती है.
  2. प्राकृतिक तत्वों के कारण उत्पन्न होने वाले खाद्य पदार्थ अधिक पौष्टिक होते हैं.
  3. लागत में कमी करके किसानों की आय में बढ़ोत्तरी होती है.
  4. जीरो बजट नेचुरल फार्मिंग कृषि पद्धति में वानस्पतिक अर्क एंव अन्य जैव कारकों का इस्तेमाल किया जाता है.
  5. जैव विविधता और पर्यावरण का बचाव होता है.
  6. किसानों का समूह बनाकर उनको उत्पादन, प्रॉसेसिंग और प्रगति के लिए मजबूती मिलती है.
Published: 18 May, 2025 | 05:57 PM