पौधों में जान फूंक देगी एक गिलास छाछ, गार्डन में भी छा जाएगी हरियाली.. बस करें ये काम
छाछ पौधों के लिए एक नेचुरल टॉनिक है, जो मिट्टी की उर्वरता बढ़ाकर जड़ों को मजबूत बनाती है और कीट-फंगस से बचाव करती है. एक गिलास छाछ को 1 लीटर पानी में मिलाकर सप्ताह में एक बार देने से पौधे हरे-भरे और स्वस्थ रहते हैं.
Kitchen Garden Tips: अगर आपके किचन गार्डन के पौधे मुरझा रहे हैं या उनकी पत्तियां सूख रही हैं, तो अब घबराने की जरूरत नहीं है. आपकी रसोई में मौजूद साधारण छाछ ही उनका इलाज बन सकती है. क्योंकि छाछ पौधों के लिए एक नेचुरल टॉनिक की तरह काम करती है. यह मिट्टी की उर्वरता बढ़ाती है, जड़ों को मजबूत बनाती है और फंगस या कीड़ों से भी बचाव करती है. अगर आप चाहें, तो जड़ों में छाछ डालकर पौधों को सूखने से बचा सकते हैं और साथ ही हराभरा भी कर सकते हैं.
दरअसस, छाछ में लैक्टिक एसिड, कैल्शियम और फॉस्फोरस जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो पौधों को नई ऊर्जा देते हैं और उनकी हरियाली वापस लाते हैं. यह मिट्टी में फायदेमंद बैक्टीरिया को बढ़ावा देती है और पीएच स्तर को भी बैलेंस करती है, जिससे पौधों की ग्रोथ बेहतर होती है. बालकनी या आंगन के गमलों में लगे कमजोर पौधों के लिए यह एक आसान और असरदार घरेलू उपाय है.
मिट्टी में मौजूद नुकसानदायक कीटों को दूर रखता है
पौधों को सेहतमंद और हरा-भरा बनाए रखने के लिए आप घर की साधारण छाछ का इस्तेमाल कर सकते हैं. सिर्फ एक गिलास छाछ को एक लीटर पानी में मिलाकर हफ्ते में एक बार पौधों की जड़ों में डालें. इससे पौधों को नई ऊर्जा मिलती है, पत्तियां और भी हरी-चमकदार हो जाती हैं. छाछ का यह घोल फंगस और कीटों से भी बचाव करता है. यह मिट्टी में मौजूद नुकसानदायक कीटों को दूर रखता है और जड़ों को सड़ने से बचाता है. बागवानी के शौकीनों का मानना है कि छाछ देने से पौधों की पत्तियां मोटी, चमकदार और मजबूत बनती हैं.
मिट्टी को भी ज्यादा उपजाऊ बना देती है
तुलसी, गुलाब, मनी प्लांट और सब्जियों के पौधों के लिए यह उपाय खासतौर पर फायदेमंद है. छाछ-पानी का घोल इन पौधों की ग्रोथ को तेजी से बढ़ाता है और उन्हें लंबे समय तक ताजा और स्वस्थ बनाए रखता है. यह तरीका नेचुरल, सस्ता और बिल्कुल सुरक्षित है. जहां पहले पौधे सूखने लगे थे, वहीं छाछ डालने के कुछ ही दिनों में उनमें नई कलियां निकलने लगीं. इससे साफ दिखता है कि छाछ न सिर्फ पौधों को स्वस्थ बनाती है, बल्कि मिट्टी को भी ज्यादा उपजाऊ बना देती है.
शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है छाछ
ऐसे छाछ इंसान के लिए भी काफी फायदेमंद है. यह एक हेल्दी ड्रिंक है, जो शरीर को ठंडक देती है और एसिडिटी से राहत दिलाती है. यह आपको हाइड्रेटेड रखती है, हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाती है. साथ ही कोलेस्ट्रॉल कम करती है और पाचन के साथ-साथ इम्युनिटी भी बेहतर करती है. इसमें विटामिन, मिनरल्स, प्रोटीन और इलेक्ट्रोलाइट्स जैसे जरूरी पोषक तत्व होते हैं, जो शरीर के लिए बहुत फायदेमंद हैं.