Fish Feed Machine : घर बैठे बनाएं सस्ता फिश फीड, स्मार्ट मशीन से मछली पालन में हो सकती है मोटी कमाई

महंगे चारे से परेशान मछली पालकों के लिए यह तकनीक वरदान साबित हो रही है. फिश फीड मशीन की मदद से किसान घर पर ही सस्ता और पौष्टिक चारा तैयार कर सकते हैं. इससे लागत कम होती है, मछलियों की ग्रोथ तेज होती है और कमाई कई गुना बढ़ जाती है. नई तकनीक किसानों को आत्मनिर्भर बना रही है.

नोएडा | Updated On: 15 Nov, 2025 | 07:25 PM

Fish Feed Machine : आज के समय में जब हर चीज महंगी होती जा रही है, सबसे ज्यादा परेशानी मछली पालन करने वाले किसानों को हो रही है. वजह साफ है-बाजार में मिलने वाला चारा बहुत महंगा है. जब चारा ही महंगा होगा, तो माफी कहां से आएगा? लेकिन अब किसान इस परेशानी से बाहर निकल सकते हैं. एक ऐसी मशीन बाजार में उपलब्ध है, जो मिनटों में सस्ता, पौष्टिक और बेहतर गुणवत्ता वाला चारा तैयार कर सकती है. इसका नाम हैफिश फीड मेकिंग मशीन. यह मशीन न सिर्फ किसानों का खर्च घटाती है, बल्कि मुनाफा भी कई गुना बढ़ा देती है. आइए जानते हैं यह मशीन कैसे काम करती है, क्या-क्या फायदे देती है और क्यों इसे मछली पालन में गेमचेंजर माना जा रहा है.

क्या है फिश फीड मशीन?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिश फीड  मेकिंग मशीन एक स्मार्ट तकनीक है जो अलग-अलग कच्चे माल को मिलाकर मछलियों के लिए पौष्टिक चारा तैयार करती है. किसान इसमें चावल की भूसी, मक्का, सोयाबीन, सरसों खली , मूंगफली खली और मछली का चूरा जैसे पोषक तत्व डाल सकते हैं. इन चीजों को मिलाकर मशीन उच्च गुणवत्ता का चारा बनाती है, जिसे मछलियां आसानी से खाती हैं और तेजी से वजन बढ़ाती हैं. सबसे बड़ी बात, किसान अपने खेत में ही इन सामग्रियों का उत्पादन कर सकते हैं, जिससे लागत और भी कम हो जाती है. यह मशीन छोटे और बड़े दोनों स्तर पर इस्तेमाल की जा सकती है, इसलिए छोटे किसान भी इसे आसानी से अपना सकते हैं. खास बात यह कि यह मशीन मछली पालन को आत्मनिर्भर बनाने में बड़ी भूमिका निभाती है.

कैसे करती है यह मशीन काम?

फिश फीड मशीन का काम बेहद आसान है. किसान सबसे पहले कच्चे माल को मशीन में डालते हैं. मशीन इन सभी सामग्रियों को ग्राइंड करती है, अच्छे से मिक्स करती है और फिर उसे फीड के दानों का आकार देती है. ये फीड दो तरह की होती हैफ्लोटिंग फीड (जो पानी पर तैरती है) और सिंकिंग फीड (जो पानी में नीचे जाती है). मछलियों की उम्र  और नस्ल के हिसाब से फीड तैयार करना जरूरी होता है. छोटे बच्चों (फिंगरलिंग्स) के लिए छोटा और हल्का फीड बनाया जाता है, जबकि बड़ी मछलियों के लिए मोटा और भारी फीड तैयार किया जाता है. मशीन इन सभी जरूरतों के अनुसार फीड तैयार कर सकती है. इस मशीन का सबसे खास फीचर यह है कि चारा पूरी तरह साफ, एक जैसा और पौष्टिक बनकर निकलता है, जिससे मछलियों की ग्रोथ तेजी से होती है. इस प्रकार किसान बहुत कम समय में ज्यादा उत्पादन ले सकते हैं.

फिश फीड मशीन की कीमत कितनी है?

फिश फीड मेकिंग मशीन की कीमत उसकी क्षमता और ब्रांड पर निर्भर करती है. बाजार में यह दो तरह की मिलती है

छोटे स्तर पर उपयोग करने वाली मशीनें लगभग 50,000 रुपये से शुरू हो जाती हैं. वहीं बड़े स्तर पर इस्तेमाल होने वाली मशीनें 1.5 लाख रुपये या उससे अधिक की आती हैं. खुशी की बात यह है कि कई सरकारी योजनाओं  के तहत किसान इस मशीन पर सब्सिडी भी प्राप्त कर सकते हैं. इससे मशीन की वास्तविक कीमत और भी कम हो जाती है, और किसान कम खर्च में इसे खरीद सकते हैं. अगर कोई किसान मछली पालन को व्यवसायिक रूप से करते हैं, तो ऑटोमेटिक मशीन उनके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी, क्योंकि इससे चारा बनाने की क्षमता कई गुना बढ़ जाती है.

किसानों को क्या फायदे मिलेंगे?

फिश फीड मशीन के आने से किसानों को कई तरह के फायदे मिलते हैं. पहला फायदाबाजार पर निर्भरता कम हो जाती है. जब किसान खुद ही चारा तैयार करेंगे, तो बार-बार महंगा चारा खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इससे उनकी जेब बचेगी. दूसरा फायदा-उत्पादन लागत घट जाएगी, क्योंकि बाजार की तुलना में घर पर तैयार चारा 40 से 50 पीसदी तक सस्ता पड़ता है. तीसरा फायदा-मछलियों का वजन तेजी से बढ़ेगा, क्योंकि मशीन से बनने वाला चारा पौष्टिक  और मछलियों के हिसाब से एकदम सही होता है. तेजी से वजन बढ़ने का सीधा मतलब है-ज्यादा मुनाफा. कुल मिलाकर, यह मशीन किसानों के लिए कम खर्च में ज्यादा कमाई का बहुपयोगी विकल्प बनती जा रही है.

मछली पालन में आत्मनिर्भर होने का सबसे आसान तरीका

आज के समय में जब खेती की लागत बढ़ती जा रही है, ऐसे में फिश फीड मशीन किसानों के लिए वरदान बनकर उभरी है. यह मशीन मछली पालन को सस्ता, आसान और कम समय में ज्यादा उत्पादन वाला बना देती है. इससे किसान बाजार पर निर्भर रहने के बजाय अपने स्तर पर ही पूरी व्यवस्था संभाल सकते हैं. चारा खुद बनाकर किसान इसे अपने तालाब में इस्तेमाल कर सकते हैं या सीधे इसे बेच भी सकते हैं. इससे उनकी आमदनी दो तरीकों से बढ़ती है-पहला चारे की लागत घटने से, दूसरा चारा बेचकर होने वाली अतिरिक्त कमाई से. यह मशीन वाकई मछली पालन में आत्मनिर्भर बनने का सबसे सस्ता और स्मार्ट तरीका है. आने वाले समय में यह तकनीक गांव-गांव तक पहुंचेगी और किसानों के जीवन में बड़ा बदलाव लाएगी.

Published: 15 Nov, 2025 | 09:25 PM

Topics: