बागवानी से बढ़ाएं अपनी आमदनी, गेंदे की खेती के लिए मिलेगी 50 फीसदी सब्सिडी

प्रदेश के किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी करने और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए बिहार सरकार कई तरह के फल, फूल और सब्जियों की खेती पर लागत के अनुसार सब्सिडी मुहैया करा रही है.

नोएडा | Published: 30 Jul, 2025 | 11:58 AM

किसानों को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए और उन्हें खेती करने में किसी तरह की समस्या न आए इसके लिए केंद्र और राज्य दोनों सरकारें किसानों की हर संभव मदद करती हैं. इसके लिए सरकारें कई तरह की सरकारी योजनाएं और सब्सिडी स्कीम्स चलाती हैं. सरकार की एक ऐसी ही एक स्कीम है ‘एकीकृत बागवानी मिशन योजना’ जिसके तहत बिहार सरकार किसानों को बागवानी फसलों की खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है ताकि किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी हो सके. बता दें कि इस योजना के तहत सरकार कई तरह के फल, फूल और सब्जियों की खेती पर सब्सिडी दे रही है.

फल, फूल और सब्जियों की खेती पर सब्सिडी

प्रदेश के किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी करने और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए बिहार सरकार कई तरह के फल, फूल और सब्जियों की खेती पर लागत के अनुसार सब्सिडी मुहैया करा रही है. प्रदेश सरकार की इस पहल से न केवल किसान मजबूत होंगे बल्कि प्रदेश में बागवानी फसलों की खेती का भी विस्तार होगा. बता दें कि इस योजना के तहत सरकार की ओर से केला, नारियल, अंजीर,आम और लीची. फूल में गेंदे का फूल और सब्जियों में अदरक और ओल की खेती पर सब्सिडी दी जा रही है.

गेंदें के फूल की खती पर सब्सिडी

‘एकीकृत बागवानी मिशन योजना’ के तहत बिहार सरकार गेंदे की फूल की खेती पर सब्सिडी दे रही है. बता दें कि गेंदे की खेती की प्रति हेक्टेयर फसल की अनुमानित लागत 80 हजार रुपये जिसका 50 फीसदी यानी 40 हजार रुपये सरकार की तरफ से दिया जाएगा. इस योजना के लिए वहीं किसान पात्र होंगे जिनके पास अधिकतम 2 हेक्टेयर और न्यूनतम 0.1 हेक्टेयर जमीन हो. बता दें कि ये योजना बिहार के सभी 38 जिलों में लागू की जाएगी. सरकार की इस योजना से किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी होगी और वे आर्थिक तौर पर खुद को मजबूत बना सकेंगे.

ऑनलाइन करें आवेदन

  • किसान ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले राज्य सरकार की हॉर्टिकल्चर वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in के लिंक पर जाएं.
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद ‘फूल से संबंधित योजना’ का विकल्प चुनें.
  • यहां क्लिक करने के बाद आपके सामने ‘फूल विकास योजना’ के लिंक पर क्लिक कर आवेदन करें.
  • योजना से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने जिले के जिला उद्यान अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं.
  • बता दें कि योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा.