Tomato Mandi Rate: महाराष्ट्र जैसे बड़े उत्पादक राज्य में भी टमाटर की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है. प्रदेश के सबसे बड़े थोक बाजारों, पिंपलगांव और नासिक कृषि उत्पन्न बाजार समितियों (APMCs) में सोमवार को टमाटर की कीमतों में 28 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. हालांकि, बीते 10 दिनों के अंदर टमाटर के होलसेल रेट में 150 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. टमाटर का औसत थोक भाव अब 45 रुपये प्रति किलो पहुंच गया, जो पिछले हफ्ते शनिवार को 18 रुपये प्रति किलो था. इसका असर रिटेल मार्केट में पड़ा है. व्यापारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में टमाटर और महंगा हो सकता है. यानी इसकी कीमतों में अभी और बढ़ोतरी होगी.
द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कीमतों में यह ताजा उछाल पिछले 10 दिनों में टमाटर के औसत थोक दामों में 150 फीसदी की बढ़ोतरी का हिस्सा है. क्योंकि 18 जुलाई को टमाटर की कीमत 18 रुपये प्रति किलो थी और सोमवार को 45 रुपये हो गई. वहीं, पिंपलगांव और नासिक कृषि उत्पन्न बाजार समिति से केवल महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि गुजरात और उत्तर प्रदेश में टमाटर की सप्लाई होती है. हालांकि, व्यापारियों का कहना है कि इस तेजी का मुख्य कारण टमाटर की सप्लाई में भारी कमी आना है, जो मौजूदा मांग को पूरा नहीं कर पा रही है. ऐसे में आने वाले दिनों यूपी सहित गुजरात में टमाटर के दाम बढ़ेंगे.
टमाटर की आवक में भारी गिरावट
नासिक की एपीएमसी मंडियों में टमाटर की आवक करीब दो हफ्ते पहले जहां रोजाना 10,500 क्रेट्स से ज्यादा थी, वहीं अब सोमवार को यह घटकर सिर्फ 6,500 क्रेट्स रह गई है. एक क्रेट में करीब 20 किलो टमाटर होता है. नासिक शहर के रिटेल बाजारों में टमाटर की कीमत पिछले 10 दिनों में दोगुनी हो गई है. यानी 25 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 50 रुपये प्रति किलो हो गई है. आने वाले कुछ दिनों में यह दाम 60 रुपये से 65 रुपये प्रति किलो तक पहुंचने की संभावना है.
बारिश के कारण फसल खराब हो गई
किसानों का कहना है कि बीते दो महीनों में भारी बारिश के कारण उनकी कुछ फसल खराब हो गई है. वहीं व्यापारियों का कहना है कि जब तक नई फसल बाजार में नहीं आती, तब तक टमाटर की कीमतों में यह बढ़त कम से कम दो हफ्ते और जारी रह सकती है. वहीं, नासिक APMC में टमाटर सेक्शन के प्रभारी अधिकारी राजेंद्र खरे का कहना है कि हाल की बारिश ने टमाटर की फसल को नुकसान पहुंचाया है, जिससे बाजार में आवक कम हो गई है.
15 दिनों तक टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी जारी रहेगी
उन्होंने कहा कि पिछले पंद्रह दिनों में टमाटर की आवक में करीब 40 फीसदी की गिरावट आई है. पिंपलगांव APMC में टमाटर सेक्शन के अधिकारी दीपक गावली ने कहा कि अगले 15 दिनों तक टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि मध्य अगस्त तक जब नई फसल बाजार में आना शुरू होगी, तब कीमतों में कुछ हद तक गिरावट आ सकती है.