बाजार से दाना खरीदने का झंझट खत्म, फिश फीड मेकिंग मशीन से मछली पालन बनेगा और भी आसान

मछली को सही पोषण देना बेहद जरूरी होता है ताकि मछली स्वस्थ रहे और तेजी से बढ़े. बाजार में मिलने वाला दाना प्रीमियम क्वालिटी का होता है और उसकी कीमत भी ज्यादा होती है. इसलिए कई छोटे-मोटे मछलीपालक इस खर्च से परेशान रहते हैं.

नई दिल्ली | Published: 11 Aug, 2025 | 03:45 PM

मछली पालन आज खेती-बाड़ी का एक अच्छा और लाभकारी व्यवसाय बन गया है. बढ़ती मछली की मांग और सरकारी सब्सिडी की वजह से बहुत से किसान मछली पालन की ओर बढ़ रहे हैं. लेकिन इस काम में सबसे बड़ा खर्च होता है मछली का दाना. दाना महंगा होने से मछली पालन की लागत बढ़ जाती है और मुनाफा कम होता है. लेकिन अब एक आसान और किफायती तरीका है जिससे आप दाना का खर्च बचा सकते हैं, वह है खुद मछली का दाना बनाना.

मछली के दाना का खर्चा क्यों होता है बड़ा?

मछली को सही पोषण देना बेहद जरूरी होता है ताकि मछली स्वस्थ रहे और तेजी से बढ़े. बाजार में मिलने वाला दाना प्रीमियम क्वालिटी का होता है और उसकी कीमत भी ज्यादा होती है. इसलिए कई छोटे-मोटे मछलीपालक इस खर्च से परेशान रहते हैं.

मछली के दाना का खर्चा कैसे बचाएं?

अब आप घर पर ही मछली का दाना बना सकते हैं. इसके लिए जरूरत होती है फिश फीड मेकिंग मशीन और कुछ कच्चे माल की. अगर आप खेती करते हैं तो आपके पास ज्यादातर कच्चा माल अपने पास ही होगा, जिससे खर्च और भी कम हो जाएगा. आप इस मशीन से बना दाना अपने तालाब की मछलियों को दे सकते हैं और अगर चाहें तो अतिरिक्त दाना अन्य मछलीपालकों को भी बेच सकते हैं.

फिश फीड मेकिंग मशीन की कीमत और विकल्प

फिश फीड मेकिंग मशीन के कई प्रकार बाजार में उपलब्ध हैं.

छोटी मशीनें: घर या छोटे तालाब के लिए, कम मात्रा में दाना बनाने के लिए

बड़ी मशीनें: बड़े स्तर पर उत्पादन और व्यापार के लिए

हाथ से चलने वाली मशीन: सस्ती, मेहनत ज्यादा लगती है

ऑटोमेटिक मशीन: महंगी, पर काम में आसानी और तेजी

कीमत लगभग 45,000 रुपये से लेकर 2,50,000 रुपये तक हो सकती है. उदाहरण के तौर पर, 50 किलो प्रति घंटे दाना बनाने वाली मशीन की कीमत  2,50,000 रुपये हो सकती है.

मछली के दाना बनाने के लिए कच्चा माल?

अगर आप किसान हैं तो आपको मक्का, चना, सोयाबीन, सरसों की खली, चावल की भूसी आदि कच्चे माल आसानी से घर पर मिल जाएंगे. ये सभी सामग्री मिलकर मछली के लिए पोषणयुक्त दाना बनाते हैं.

  • मक्का और चना
  • सोयाबीन और सरसों की खली
  • चावल की भूसी

फायदे क्या हैं?

  • मछली का दाना सस्ता होगा, लागत कम होगी
  • मछली स्वस्थ और तेजी से बढ़ेगी
  • अतिरिक्त दाना बेचकर आमदनी भी हो सकती है
  • खेती और मछली पालन दोनों से लाभ मिलेगा