मछली की सेहत है मुनाफे की चाबी, जानिए स्वस्थ मछली पहचानने के आसान तरीके

स्वस्थ मछलियों की पहचान मछली पालन में सफलता की कुंजी है. रंग, व्यवहार, शरीर की बनावट और भोजन की रुचि से मछली की सेहत का पता चलता है. सही देखभाल से मुनाफा और उत्पादन दोनों बढ़ता है.

नोएडा | Published: 11 Sep, 2025 | 06:20 PM

Bihar News: मछली पालन (Fish Farming) इन दिनों तेजी से बढ़ता हुआ व्यवसाय बन चुका है. गांव हो या शहर, लोग इसे अच्छा कमाई का जरिया मानते हैं. लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि इस काम में मुनाफा तभी होता है, जब मछलियां पूरी तरह से स्वस्थ हों. अगर मछली बीमार है, तो न उसका वजन सही से बढ़ेगा और न ही बाजार में सही दाम मिलेगा. इसलिए यह जरूरी है कि मछली पालक समय रहते यह पहचान सकें कि मछली स्वस्थ है या नहीं.

बिहार सरकार के मत्स्य विभाग द्वारा भी कुछ संकेत बताए गए हैं, जिनसे मछली की सेहत की पहचान की जा सकती है. चलिए, जानते हैं कि स्वस्थ मछली कैसी दिखती है और किन बातों पर ध्यान देना जरूरी है.

रंग से करें सेहत की पहचान

स्वस्थ मछली की सबसे पहली पहचान होती है उसका चमकदार और साफ रंग. अगर मछली का रंग एक जैसा और प्राकृतिक लगे, तो समझिए वह बिलकुल ठीक है. लेकिन अगर रंग फीका लगे, जगह-जगह से बदला हुआ हो या उस पर सफेद धब्बे दिखें-तो ये बीमारी का संकेत हो सकता है.

शरीर की बनावट भी कुछ कहती है

स्वस्थ मछली का शरीर एकदम साफ-सुथरा, संगठित और संतुलित होता है. पंख और पूंछ मांसपेशियों से कसकर जुड़ी होती हैं. अगर पूंछ कटी-फटी हो, पंख सड़ने लगे हों या शरीर का कोई हिस्सा अलग-सा दिखे, तो सावधान हो जाइए.

घाव, फोड़ा या सफेद दाग न हो

अगर मछली के शरीर पर कहीं भी घाव, फोड़ा, चकत्ते या सफेद धब्बे दिखें- तो यह बीमारी का संकेत है. ये लक्षण मछली को संक्रमण या फंगल इंफेक्शन का शिकार बना सकते हैं. ऐसी मछली से बाकी मछलियों को भी खतरा हो सकता है.

तैरने के तरीके से पता चले सेहत का हाल

स्वस्थ मछली आमतौर पर तालाब के मध्य या गहराई में आराम से तैरती है. लेकिन अगर कोई मछली किनारे-किनारे तैरती दिखे, बार-बार पानी की सतह से शरीर रगड़े या बार-बार ऊपर-नीचे जाए, तो वो बीमार हो सकती है. ऐसा व्यवहार मछली के असहज होने का संकेत देता है.

खाना खाते वक्त जोश हो तो समझिए सब ठीक है

स्वस्थ मछलियां जब भी खाना डाला जाता है, तो उसे तुरंत खा लेती हैं और एकदम एक्टिव नजर आती हैं. अगर मछली खाना खाने में सुस्ती दिखाए, बिल्कुल भी दिलचस्पी न ले या धीरे-धीरे तैरती रहे, तो उसकी तबीयत बिगड़ रही हो सकती है.

Published: 11 Sep, 2025 | 06:20 PM