तालाब में मछली बीमार है तो इन लक्षणों से पहचानें, जानें हेल्दी फिश की खास निशानियां

मछली पालन में सफलता के लिए मछलियों का स्वस्थ होना जरूरी है. चमकदार रंग, सामान्य व्यवहार, भूख में रुचि और शरीर पर कोई घाव न होना स्वस्थ मछली के लक्षण हैं. समय पर देखभाल और जांच से नुकसान से बचा जा सकता है.

नोएडा | Published: 10 Aug, 2025 | 03:10 PM

मछली पालन आज के समय में एक लाभदायक व्यवसाय बन चुका है. लेकिन इस बिजनेस में सफलता तभी मिलती है, जब तालाब की मछलियां पूरी तरह से स्वस्थ और एक्टिव हों. बीमार या कमजोर मछली न सिर्फ उत्पादन को प्रभावित करती है, बल्कि बाजार में उसकी मांग और कीमत भी घट जाती है. इसलिए मछली पालकों के लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि मछली बीमार है या तंदुरुस्त. बिहार सरकार के मत्स्य निदेशालय द्वारा जारी कुछ आसान टिप्स की मदद से मछली की सेहत को आसानी से पहचाना जा सकता है.

मछली के रंग और चमक से करें पहचान

स्वस्थ मछली की त्वचा चमकदार और रंग प्राकृतिक होता है. वह देखने में एकसमान और फ्रेश लगती है. अगर मछली का रंग फीका, असमान या सुस्त दिखाई दे रहा है, तो यह बीमारी का संकेत हो सकता है. कई बार मछली की त्वचा पर हल्का पीलापन या धब्बे भी नजर आते हैं, जो स्वास्थ्य में कमी को दर्शाते हैं.

सुझाव:

  1. रोज मछलियों को ध्यान से देखें.
  2. हल्के रंग परिवर्तन पर सतर्क हो जाएं.
  3. शरीर की बनावट से भी पता चलता है स्वास्थ्य.

स्वस्थ मछली की पूंछ और पंख अच्छी तरह से जुड़े होते हैं और दिखने में मजबूत लगते हैं. अगर मछली की पूंछ ढीली हो, फटी हुई दिखाई दे या पंख सड़ने लगे हों, तो यह संक्रमण या बीमारी का लक्षण हो सकता है.

ध्यान दें:

  1. शरीर पर घाव, फोड़े या सफेद धब्बे भी चिंता का विषय हो सकते हैं.
  2. ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत मत्स्य विभाग से संपर्क करें.
  3. मछली का व्यवहार बताता है सेहत का हाल
  4. स्वस्थ मछलियां सामान्यत: तालाब के बीच या गहराई में तैरती हैं.

अगर कोई मछली बार-बार तालाब की सतह पर आती है, किनारे पर तैरती है या अपना शरीर जमीन पर घसीटती है, तो यह संकेत हो सकता है कि वह परेशान या बीमार है.

समझें संकेत:

  1. बहुत ज्यादा उछलना या लगातार किनारे की तरफ आना बीमारी का लक्षण हो सकता है.
  2. मछलियों की हरकतों पर नियमित नजर रखें.

भूख से भी होता है सेहत का अंदाजा

स्वस्थ मछली खाना देखकर तुरंत प्रतिक्रिया देती है और उत्साहपूर्वक खुराक खाती है. अगर मछली खाना नहीं खा रही है या बहुत सुस्त दिख रही है, तो समझ लें कि कुछ गड़बड़ है.

सही खुराक जरूरी:

  1. मछलियों को संतुलित आहार दें.
  2. हर दिन फीडिंग के समय उनका रिस्पॉन्स देखें.
  3. अगर खाना छूट रहा हो, तो तुरंत जांच करवाएं.
  4. मछली पालकों के लिए जरूरी सुझाव.
  5. तालाब की साफ-सफाई और जल गुणवत्ता बनाए रखें.
  6. पानी में ऑक्सीजन की सही मात्रा होनी चाहिए.
  7. समय-समय पर पानी और मछलियों की जांच जरूर करें.
  8. किसी भी लक्षण पर देरी न करें, तुरंत मत्स्य विभाग से संपर्क करें.

Published: 10 Aug, 2025 | 03:10 PM