Milk Production: गेहूं, गुड़ और दलिया से बढ़ेगा पशुओं का दूध, ये देसी तरीके अपनाएं पशुपालक

अगर आप चाहते हैं कि आपकी गाय या भैंस रोज़ ज्यादा दूध दे, तो देसी तरीके आपके लिए सबसे सुरक्षित और आसान विकल्प हैं. बिना दवा, बिना इंजेक्शन और बिना ज्यादा खर्च के ये घरेलू नुस्खे पशु का स्वास्थ्य भी सुधारते हैं और दूध की मात्रा को प्राकृतिक तरीके से तेजी से बढ़ाते हैं.

नोएडा | Updated On: 2 Dec, 2025 | 11:46 AM

Milk Production : अगर आप पशुपालन करते हैं और चाहते हैं कि आपकी गाय-भैंस रोज ज्यादा दूध दें, तो यह खबर आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं. अक्सर किसान दूध बढ़ाने के लिए इंजेक्शन या दवाओं का सहारा लेते हैं, लेकिन कई बार ये उपाय उल्टा असर भी कर देते हैं. ऐसे में आसान, देसी और सुरक्षित घरेलू नुस्खे ही सबसे बेहतरीन विकल्प साबित होते हैं. बिना ज्यादा खर्च और बिना किसी जोखिम के ये उपाय आपके पशुओं की दूध देने की क्षमता प्राकृतिक रूप से बढ़ाते हैं.

देसी नुस्खों से बिना जोखिम बढ़ेगा दूध

आज के समय में पशुओं से अधिक दूध पाना हर पशुपालक की जरूरत है. लेकिन टीके और दवाएं लंबे समय में नुकसान पहुंचा सकती हैं. यही वजह है कि देसी उपाय तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं. इनके लिए न तो भारी खर्च चाहिए और न ही किसी विशेषज्ञ की जरूरत पड़ती है. घरेलू सामग्री से बने ये नुस्खे पशुओं के स्वास्थ्य को भी मजबूत रखते हैं और दूध की मात्रा में भी लगातार बढ़ोतरी करते हैं.

इस खास मिश्रण से तेज बढ़ेगी दूध देने की क्षमता

पशुओं में दूध बढ़ाने  का सबसे सरल और असरदार तरीका है-घरेलू सामग्री से बना खास मिश्रण. इसकी सामग्री आसानी से घर में या गांव के बाजार में मिल जाती है. क्या-क्या चाहिए?

कैसे इस्तेमाल करें?

सबसे पहले दलिया, मेथी और गुड़ को हल्का पकाएं. फिर इसमें नारियल को पीसकर मिला दें. ठंडा होने पर यह मिश्रण पशु को खिलाएं. इसे सिर्फ सुबह खाली पेट  देना है और लगातार दो महीने तक खिलाना है. यह नुस्खा गाय को बच्चा देने से एक महीने पहले शुरू करें और बच्चा देने के एक महीने बाद तक जारी रखें.

जन्म के बाद ऐसे बढ़ाएं दूध, तुरंत मिलता है असर

गाय के ब्याने के बाद दूध की मात्रा  कम हो जाती है. इसे बढ़ाने के लिए 25-25 ग्राम अजवाइन और जीरा देना बहुत फायदेमंद होता है. इसे केवल तीन दिन तक देना है. इसके अलावा, गाय को 21 दिन तक सामान्य खाना ही दें, इससे शरीर की ऊर्जा सही बनी रहती है. अगर बच्चा तीन महीने का हो जाए या दूध अचानक कम होने लगे, तो गाय को 30 ग्राम जवस रोजाना खिलाएं. इससे दूध लगातार बना रहता है और कम नहीं होता.

यह घरेलू दवा दूध बढ़ाने में रामबाण साबित होती है

कई अनुभवी पशुपालक गाय-भैंस  के दूध को लगातार बढ़ाने के लिए एक और घरेलू दवा देते हैं, जिसके लिए चाहिए-

इन दोनों को मिलाकर शाम के समय पशु को चारा खाने के बाद खिलाएं. ध्यान रखें, इसके बाद पशु को पानी बिल्कुल न दें, वरना खांसी हो सकती है. यह दवा 7-8 दिन तक ही दें और साथ में पशु को हरा चारा और बिनौला देते रहें. कुछ ही दिनों में दूध की मात्रा में साफ बढ़ोतरी नजर आएगी.

Published: 2 Dec, 2025 | 11:45 AM

Topics: