भारत में मौजूद सिर्फ 1 फीट 3 इंच लंबाई वाली, दुनिया की सबसे छोटी बकरी ‘करुम्बी’

पिग्मी बकरियां अपने स्वभाव और छोटे आकार के कारण पालने के लिए बकरी की एक लोकप्रिय नस्ल हैं. इन बकरियों का आकार काफी छोटा होता है जिसके चलते उन्हें दूसरों की तुलना में बहुत कम चारे की आवश्यकता होती है.

Kisan India
नई दिल्ली | Published: 21 Apr, 2025 | 10:38 AM

पूरी दुनिया में बकरी पालन काफी प्रचलित है. पशुपालकों के लिए ये मुनाफे का सौदा है. दुनियाभर में बकरियों की अलग-अलग किस्में मौजूद हैं लेकिन क्या आपने सबसे छोटी बकरी के बारे में सुना है. दुनिया की सबसे छोटी बकरी का खिताब भारत के केरल राज्य की एक पिग्मी बकरी ‘करुम्बी’ के नाम है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने करुम्बी को आधिकारिक रूप से सबसे छोटी बकरी घोषित कर चुकी है. इसकी लंबाई मात्र 1 फीट 3 इंच (40.50 सेमी) है, जो इसे सामान्य पिग्मी नस्ल की बकरियों से भी छोटा बनाती है.

करुम्बी से जुड़ी खास बातें

यह एक काली मादा पिग्मी बकरी है. इसका जन्म 2021 में हुआ और वर्तमान में यह 4 साल की है. करुम्बी अपने मोटे शरीर और आनुवंशिक बौनेपन के लिए पहचानी जाती है. इस नस्ल की अन्य बकरियों की तुलना में करुम्बी का आकार बेहद छोटा है.

करुम्बी के मालिक लेनू पीटर ने मीडिया संस्थानों से बातचीत में बताया कि उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि करुम्बी दुनिया की सबसे छोटी बकरी हो सकती है. जब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम ने उन्हें संपर्क किया और मान्यता दी, तब उन्हें इसकी जानकारी हुई. करुम्बी अब न सिर्फ केरल, बल्कि दुनियाभर में पालतू पशुओं में रुचि रखने वालों के लिए चर्चा का विषय बन गई है.

कहां से आईं पिग्मी बकरियां

पिग्मी बकरियां अपने स्वभाव और छोटे आकार के कारण पालने के लिए बकरी की एक लोकप्रिय नस्ल हैं. इन बकरियों का आकार काफी छोटा होता है जिसके चलते उन्हें दूसरों की तुलना में बहुत कम चारे की आवश्यकता होती है. इनके इतिहास की बात करें तो पूरे अफ्रीका में पिग्मी बकरियों की कई प्रजातियां हैं. आज अमेरिका में पाई जाने वाली पिग्मी बकरियां, कैमरून बौनी बकरियों की वंशज हैं.

कैमरून बौनी बकरियां फ्रांसीसी कैमरून में पैदा हुईं थीं. इनमें से कुछ बकरियों को पकड़कर स्वीडन और जर्मनी के चिड़ियाघरों में भेज दिया गया, जहां उन्हें प्रदर्शन के लिए रखा गया. वे उस समय यूरोपीय देशों में पाई जाने वाली बड़ी आकार की डेयरी बकरियों से दिखने में बहुत अलग थीं.

किस देश को दूध और शहद की धरती (land of milk and honey) कहा जाता है?

Poll Results

भारत
0%
इजराइल
0%
डेनमार्क
0%
हॉलैंड
0%