कहीं आपकी इस गलती से हिट में नहीं आ रही है गाय, अभी से हो जाएं सावधान!

कई किसान इस समस्या से परेशान हैं कि गाय एक बछड़ा देने के बाद लंबे समय तक हिट में नहीं आती. इससे दूध उत्पादन घट जाता है और नुकसान बढ़ जाता है. रिपोर्ट में बताया गया है कि कुछ गलतफहमियां और पोषण की कमी इसके पीछे बड़ी वजह हो सकती हैं, जिन पर ध्यान देने की जरूरत है.

नोएडा | Updated On: 29 Nov, 2025 | 04:53 PM

Dairy Farming : गांवों में अक्सर लोग कहते हैं कि गाय तो बछड़ा दे देती है, लेकिन उसके बाद महीनों तक हिट में नहीं आती. यह बात किसानों की सबसे बड़ी चिंता बन चुकी है. दूध कम हो जाता है, खर्च बढ़ जाता है और मुनाफा भी आधा रह जाता है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, असली वजह कहीं और छुपी है. दरअसल, किसान खुद जाने-अनजाने ऐसी गलती कर देते हैं, जो गाय को दोबारा प्रजनन चक्र में आने ही नहीं देती.

युवाओं की बढ़ती दिलचस्पी, लेकिन जानकारी की कमी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ग्रामीण इलाकों  में आजकल युवाओं में गोपालन की दिलचस्पी तेजी से बढ़ी है. इसे रोजगार और कमाई का अच्छा साधन माना जा रहा है. दूध व्यवसाय, डेयरी यूनिट और फीड मैनेजमेंटसबमें बेहतर संभावनाए हैं. लेकिन समस्या यह है कि युवा उत्साह तो दिखाते हैं, पर सही मैनेजमेंट की जानकारी न होने से कई बार नुकसान झेलना पड़ता है. खासकर गाय के दोबारा हिट में न आने की समस्या बहुत आम हो चुकी है.

एक बछड़े के बाद गाय हिट में क्यों नहीं आती?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, किसानों के बीच यह गलतफहमी फैली है कि गर्भाधान के बाद अधिक भोजन देने से गाय गाभ नहीं रखती. इस वजह से कई किसान गाय का खाना अचानक कम कर देते हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक ऐसा करना सबसे बड़ी गलती है. भोजन कम करने से शरीर में पोषण की कमी हो जाती है. जब गाय का शरीर  कमजोर हो जाता है, तो वह दोबारा हिट में आने की क्षमता खो देती है. इसके अलावा, चारे में मिनरल, कैल्शियम और जरूरी पोषक तत्वों की कमी गाय की प्रजनन शक्ति पर सीधा असर डालती है.

चारा, पोषण और सही मैनेजमेंट की सबसे बड़ी भूमिका

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि गाय के शरीर को संतुलित रखने के लिए हरे चारे के साथ मिनरल मिक्सर बेहद जरूरी है. अगर हरा चारा उपलब्ध न हो, तो वैकल्पिक चारा या मिक्सर पाउडर इस्तेमाल करना चाहिए. गर्भाधान (क्रोस) के बाद भोजन कम करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. गाय को ज्यादा पोषण मिलेगा तो वह जल्दी रिकवर होगी और दोबारा हिट में आने की संभावना भी बढ़ जाएगी.

वैज्ञानिक तरीका अपनाएं, तभी होगा ज्यादा मुनाफा

रिपोर्ट के अनुसार, सही तरीके से देखभाल, नियमित जांच और संतुलित आहार  देने से गाय हमेशा अच्छी प्रजनन क्षमता बनाए रखती है. वैज्ञानिकों का मानना है कि अगर किसान सही मैनेजमेंट अपनाएं

तो दूध उत्पादन बढ़ता है और आर्थिक नुकसान की जगह लाभ मिलना शुरू हो जाता है.

Published: 29 Nov, 2025 | 08:00 PM

Topics: