हिमाचल प्रदेश सरकार प्रदेश के 12वीं पास लोगों के लिए एक सुनहरा मौका लेकर आई है, जिसके तहत ये लोग आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के तौर पर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में सरकार ने मंडी जिले में कई अलग-अलग जगहों पर बने आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी सहायिका की रिक्त पदों पर भर्तियां की जा रही हैं. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में प्रदेश के 12वीं पास नागरिक और सभी पात्रताओं को पूरा करने वाले उम्मीदवार 4 अगस्त 2025 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
13 अगस्त को होगा साक्षात्कार
हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार बाल विकास परियोजना अधिकारी मंडी सदर जितेन्द्र सैणी ने बताया कि मंडी सदर में अलग-अलग आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी सहायिका के पद खाली हैं. इन खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो भी उम्मीदवार इन खाली पदों पर काम करने के इच्छुक हैं वे 4 अगस्त 2025, तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं इन खाली पदों पर भर्ती के लिए 13 अगस्त 2025 को साक्षात्कार होगा जो कि एसडीएम बल्ह के कार्यालय में आयोजित किया जाएगा.
महिला उम्मीदवार कर सकेंगी आवेदन
महिला एवं बाल विकास विकास परियोजना अधिकारी मंडी सदर जितेन्द्र सैणी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र रठोहा, रिगड़ और कैहन्चड़ी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद खाली हैं. वहीं आंगनबाड़ी केंद्र कोट, स्यांह, ढाबण, अपर बुशेहर, जरल, चतरौर, कुम्हारड़ा, चलाह और गुटकर में आंगनबाड़ी सहायिका के पद भरे जाने हैं. उन्होंने बताया कि इच्छुक महिलाएं दो पात्रता को पूरा करती हैं वे सादे कागज पर आवेदन पत्र के साथ सभी प्रमाण पत्रों की सेल्फ एटेस्टड फोटो कॉपी सहित 04 अगस्त, 2025 तक बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर मंडी कार्यालय में आवेदन कर सकती हैं.
उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी सहायिका के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास तय की गई है. इसके साथ ही उम्मीदवार की पारिवारिक सालाना आय 50 हजार रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आवेदन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय मंडी सदर में सम्पर्क किया जा सकता है.
एमपी में भी हो रहीं भर्तियां
हिमाचल प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश में भी महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों में 19, 504 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सहायिका के पद खाली हैं. जिनके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया प्रदेश में चल रही. मध्य प्रदेश में आईवेदन करने की अंतिम तारीख 4 जुलाई 2025 है. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सहायिका के 23,753 खाली पदों पर आवेदन मांगे थे. जिसकी मेरिट लिस्ट यूपी सरकार जल्द ही जारी कर सकती है.