चमकती स्क्रीन, रेड कारपेट और शोरगुल से भरी लाइमलाइट की दुनिया में कुछ ऐसे कलाकार भी हैं, जो शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचने के बाद भी अपनी जड़ों से जुड़े हुए हैं. ये सितारे सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि खेतों में भी उतनी ही गंभीरता से काम करते हैं. किसी के लिए ये मिट्टी की महक सुकून है, तो किसी के लिए बचपन की यादें. आइए जानते हैं ऐसे कुछ चर्चित कलाकारों के बारे में, जिनका दिल अब भी अपनी खेती-किसानी से जुड़ा है.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का बचपन उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना गांव में बीता, जहां उनका पूरा परिवार खेती करता था. नवाज खुद भी 25 साल तक खेतों में काम करते रहे. आज वे बड़े अभिनेता हैं, लेकिन जब भी अपने गांव लौटते हैं, तो खेतों में हल चलाना और फसल की देखभाल करना नहीं भूलते. लॉकडाउन के दौरान उन्होंने कई महीने वहीं बिताए और खेती में फिर से हाथ आजमाया.
पंकज त्रिपाठी
बिहार के गोपालगंज जिले से आने वाले पंकज त्रिपाठी का बचपन खेतों में गुजरा है. वे आज मुंबई में रहते हैं, लेकिन खेती से उनका रिश्ता बरकरार है. उनके पास बिहार में खेत हैं, और मुंबई के पास एक फार्महाउस में वे आम, पपीता, नींबू, हल्दी और काली मिर्च तक उगाते हैं. इतना ही नहीं, वे किसानों को नई तकनीकों के बारे में जागरूक करने के लिए भी काम करते हैं.
आर. माधवन
कोविड लॉकडाउन के दौरान आर. माधवन और उनके भाई ने तमिलनाडु की बंजर जमीन को नारियल के खेत में बदल दिया. उन्होंने ना सिर्फ खेत को सींचा, बल्कि पूरे इलाके में हरियाली और पक्षियों की वापसी करवाई. उनके लिए खेती प्रकृति से जुड़ने का सबसे सच्चा तरीका है.
प्रकाश राज
दक्षिण और हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता प्रकाश राज का एक फार्महाउस है ‘प्रकाशम’ नाम से. ये जगह सिर्फ खेती नहीं, बल्कि प्राकृतिक जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है. वे खुद वहां समय बिताते हैं, खेतों में काम करते हैं, और केमिकल-फ्री खेती करते हैं. उनका मानना है कि प्रकृति के बीच समय बिताना आत्मिक सुकून देता है.
परमवीर चीमा
परमवीर चीमा के दादा किसान और डॉक्टर थे, जबकि उनके पिता वकील से किसान बने. परमवीर भी फिल्मों में आने से पहले खेती में जुटे रहे. लॉकडाउन के दौरान उन्होंने फिर से खेतों की ओर रुख किया और मिट्टी से रिश्ता और गहरा किया.
जूही चावला
जूही चावला ने वाडा स्थित अपने फार्म को लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद किसानों के लिए खोल दिया. उन्होंने उन्हें धान की खेती करने की छूट दी और उत्पादन का हिस्सा उनके लिए छोड़ दिया. उन्होंने अपने पिता से मिली जमीन को न सिर्फ संभाला, बल्कि खेती करना भी सीखा.
राजेश शर्मा
‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ फेम राजेश शर्मा आज बिहार में ऑर्गेनिक स्पिरिचुअल फार्मिंग करते हैं. उनके लिए खेती सिर्फ शौक नहीं, बल्कि जीवन का एक संतुलित और सच्चा तरीका है. उन्होंने ‘मेरा फैमिली फार्मर’ नाम से एक वेंचर शुरू किया है, जहां वे जैविक सब्जियां बेचते हैं.
जैकी श्रॉफ
जैकी श्रॉफ अपने स्टाइल के लिए जितने मशहूर हैं, उतनी ही शिद्दत से वे खेती से भी जुड़े हैं. मुंबई और पुणे के बीच उनके पास एक बड़ा फार्महाउस है, जहां वे समय बिताते हैं, पेड़ लगाते हैं और खेती करते हैं. वे अक्सर सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें भी साझा करते हैं.