धान मंडी के बाहर BKU का प्रदर्शन, डिजिटल मशीन को लेकर नाराज हैं किसान.. दिया अल्टीमेटम

करनाल में BKU किसानों ने धान खरीद और डिजिटल वजन मशीन लगाने में देरी को लेकर प्रदर्शन किया. किसान नेता रतन मान ने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि व्यवस्था नहीं सुधरी तो मंडी गेट बंद करेंगे.

नोएडा | Updated On: 27 Sep, 2025 | 10:16 PM

Haryana News: भारतीय किसान यूनियन (BKU) के किसानों ने शुक्रवार को करनाल मार्केट कमेटी के बाहर धरना दिया. उनका आरोप था कि सरकार और अधिकारियों ने धान की खरीद और अनाज मंडियों में डिजिटल वजन मशीन लगाने के राज्य आदेश को लागू करने में लापरवाही दिखाई है. धरना जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह घुम्मन के नेतृत्व में हुआ, जबकि राज्य अध्यक्ष रतन मान ने सरकार पर कड़ी टिप्पणी की. मान ने कहा कि यह शर्म की बात है कि खुद किसान मुख्यमंत्री नायब सैनी किसानों की समस्याओं को समझने के लिए मैदान में नहीं आए. उन्हें खुद स्थिति देखने आना चाहिए.

उन्होंने मंडी अधिकारियों और दलालों के बीच साजिश का आरोप लगाते हुए कहा कि डिजिटल मशीनों की स्थापना में जानबूझकर देरी की जा रही है. उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर सोमवार तक डिजिटल मशीनों और धान की सही खरीद की व्यवस्था नहीं हुई, तो हम मंगलवार से करनाल मार्केट  कमेटी का मुख्य गेट बंद कर देंगे और इसका जिम्मेदार प्रशासन होगा. मान, जिला महासचिव सुरेंद्र बेनीवाल, प्रवक्ता सुरेंद्र सागवान, मेहताब कादियन और अन्य के साथ किसानों से अपने उत्पाद का डिजिटल वजन कराने की जोरदार अपील की. उन्होंने कहा कि किसी से डरो मत. अगर कोई एजेंट मना करे तो मार्केट कमेटी  कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराओ.

घरौंदा अनाज मंडी में भी प्रदर्शन की चेतावनी

वहीं, बीकेयू घरौंदा यूनिट अध्यक्ष धनतेर सिंह राणा ने शनिवार को घरौंदा अनाज मंडी  में भी डिजिटल वजन मशीन न लगने के खिलाफ प्रदर्शन करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि मंडी कमेटी अधिकारियों से देरी की वजह पूछी जाएगी. करनाल मंडी कमेटी की सचिव आशा रानी ने प्रदर्शनकारी किसानों को बताया कि फसल में नमी ज्यादा होने के कारण खरीद में देरी हो रही है. साथ ही, सभी कमीशन एजेंटों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जल्द से जल्द डिजिटल मशीनें खरीदें.

मुख्य सचिव ने मामले को गंभीरता से लिया है

वहीं, मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने हरियाणा सरकार ने मंडियों में धान खरीद  को लेकर मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लिया है. अनुराग रस्तोगी ने सभी उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि हर मंडी में एक एचसीएस अधिकारी की निगरानी में खरीद प्रक्रिया चलाई जाए. उपायुक्तों से कहा गया है कि वे 27 सितंबर से खुद मंडियों का दौरा करें और गेट पास, पोर्टल और लिफ्टिंग की प्रक्रिया को सुचारू रूप से सुनिश्चित करें. मुख्य सचिव ने हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के निदेशक, हैफेड और कॉनफेड के प्रबंध निदेशकों, और वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक को निर्देश दिए हैं कि वे अपनी-अपनी विभागीय तैयारियों और व्यवस्थाओं की समीक्षा करें और कम से कम दो मंडियों का दौरा जरूर करें.

Published: 27 Sep, 2025 | 04:59 PM

Topics: