केंद्र सरकार ने बढ़ाया कोपरा का MSP, कैबिनेट से मिली मंजूरी.. जानें ताजा रेट
कैबिनेट ने कोपरा का एमएसपी बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. इससे देश के लाखों किसानों को सीधा फायदा होगा. कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार के इस फैसले से तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना और केरल के किसान ज्यादा लाभांवित होंगे.
केंद्रीय कैबिनेट ने कोपरा किसानों को बहुत बड़ा तोहफा दिया है. कैबिनेट ने कोपरा का एमएसपी बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. इससे देश के लाखों किसानों को सीधा फायदा होगा. कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार के इस फैसले से तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना और केरल के किसान ज्यादा लाभांवित होंगे. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि केंद्र सरकार ने फसल सीजन 2026 के लिए क्वालिटी के आधार पर कोपरा का एमएसपी बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि औसत गुणवत्ता वाले कोपरा का MSP 12027 रुपये क्विंटल एमएसपी तय किया गया है. वहीं, बॉल कोपरा का एमएसपी 12500 रुपये क्विंटल तय किया गया है.
खबर अपडेट हो रही है…
Published: 12 Dec, 2025 | 04:19 PM