केंद्र सरकार ने बढ़ाया कोपरा का MSP, कैबिनेट से मिली मंजूरी.. जानें ताजा रेट

कैबिनेट ने कोपरा का एमएसपी बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. इससे देश के लाखों किसानों को सीधा फायदा होगा. कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार के इस फैसले से तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना और केरल के किसान ज्यादा लाभांवित होंगे.

नोएडा | Updated On: 12 Dec, 2025 | 04:48 PM

Copra MSP: केंद्रीय कैबिनेट ने कोपरा किसानों को बहुत बड़ा तोहफा दिया है. कैबिनेट ने कोपरा का एमएसपी बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. इससे देश के लाखों किसानों को सीधा फायदा होगा. कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार के इस फैसले से तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना और केरल के किसान ज्यादा लाभांवित होंगे. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि केंद्र सरकार ने फसल सीजन 2026 के लिए क्वालिटी के आधार पर कोपरा का एमएसपी बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि मिलिंग कोपरा का MSP 12027 रुपये क्विंटल तय किया गया है. वहीं, बॉल कोपरा का एमएसपी 12500 रुपये क्विंटल हो गया.

खास बात यह है कि उत्पादन लागत पर 50 फीसदी एमएसपी दिया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मिलिंग कोपरा का उत्पादन लागत 5250 रुपये प्रति क्विंटल है, जबकि सरकार ने इसका एमएसपी 12027  रुपये क्विंटल तय किया है. इसी तरह बॉल कोपरा का प्रोडक्शन लागत 5500 रुपये क्विंटल है. हालांकि, सरकार ने बॉल कोपरा के लिए एमएसपी 12500 रुपये क्विंटल लगाया है. सरकार को उम्मीद है कि इसके इस फैसले से देश के लाखों किसानों को सीधा फायदा होगा. इससे किसानों की कमाई दोगुनी होगी और किसान पहले के मुकाबले ज्यादा रकबे में नारियल की खेती करेंगे.

MSP से नारियल उगाने वालों को बेहतर फायदे मिलेंगे

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र के इस फैसले से देश में नारियल की खेती  को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NAFED) और नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन (NCCF) खोपरा खरीदने के लिए सेंट्रल नोडल एजेंसी होंगी. राज्य एजेंसियों को भी खरीदने के लिए सही तरीके से लगाया जाएगा. अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ज्यादा MSP से नारियल उगाने वालों को बेहतर फायदे मिलेंगे. किसानों को नारियल प्रोडक्ट्स की घरेलू और ग्लोबल डिमांड को पूरा करने के लिए खोपरा प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए बढ़ावा दिया जाएगा.

पिछले साल सरकार ने MSP में कितनी की थी बढ़ोतरी

बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने मार्केटिंग सीजन 2025  के लिए औसत गुणवत्ता वाले मिलिंग कोपरा  का MSP 11,582 रुपये प्रति क्विंटल और बॉल कोपरा का MSP 12,100 रुपये प्रति क्विंटल तय किया था. यह वृद्धि 2014 के MSP मिलिंग कोपरा 5,250 रुपये और बॉल कोपरा 5,500 रुपये प्रति क्विंटल की तुलना में क्रमशः 121 फीसदी और 120 फीसदी अधिक है. MSP में यह बड़ा बढ़ोतरी न केवल नारियल उत्पादकों को बेहतर मूल्य देगी, बल्कि किसानों को कोपरा उत्पादन बढ़ाने के लिए भी प्रोत्साहित करेगी, जिससे देश और विदेश में बढ़ती मांग को बेहतर तरीके से पूरा किया जा सकेगा.

Published: 12 Dec, 2025 | 04:19 PM

Topics: