दिवाली पर करना चाहते हैं बंपर कमाई तो गेंदे की जड़ में डालें ये देसी खाद, फूलों से लद जाएगा पौधा

गोबर की खाद केवल फूल ही नहीं, बल्कि हर फसल के लिए बहुत ही जरूरी होती है. यह सबसे सस्ती और आसानी से मिलने वाली जैविक खाद है. इसमें नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटैशियम जैसे जरूरी पोषक तत्व होते हैं.

नोएडा | Updated On: 3 Sep, 2025 | 06:30 PM

सितंबर की शुरुआत के साथ ही फूल उगाने वाले किसान खेतों में कूद गए हैं. वे फूलों की बुवाई करने के लिए खेतों की अच्छी तरह से तैयार कर रहे हैं. वहीं, कुछ किसानों ने अगस्त महीने में गेंदे की अगेती किस्मों की बुवाई कर दी है. अब आने वाले दिन अगेती किस्मों की बुवाई करने वाले किसानों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगा. क्योंकि मॉनसून की विदाई के साथ ही देंगे के पौधों में फूल लगने शुरू हो जाएंगे. ऐसे में अगर किसान दिवाली के समय फूल बेचकर अच्छी कमाई करना चाहते हैं, तो पौधों में चमकीली और खुशबूदार फूल आना बहुत जरूरी है. इसलिए किसानों को गेंदे के खेत में खास पोषक तत्व देना चाहिए. तो आइए जानते हैं, गेंदे के फूल के लिए उपयोगी देसी उर्वरक के बारे में.

अगर आप चाहते हैं कि आपके गेंदे के पौधे ज्यादा फूल दें, तो उन्हें सही और पोषक खाद देना जरूरी है. लेकिन पोषक खाद के लिए आपको ज्यादा खर्च करने की भी जरूरत नहीं है. किसान घर पर ही खुद से उर्वरक तैयार कर सकते हैं.  क्योंकि ये उर्वर किसान के घर या गांव में असानी से मिल जाते हैं.

गेंदे के लिए ये खाद हैं बहुत जरूरी

गोबर की खाद: गोबर की खाद केवल फूल ही नहीं, बल्कि हर फसल के लिए बहुत ही जरूरी होती है. यह सबसे सस्ती और आसानी से मिलने वाली जैविक खाद है. इसमें नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटैशियम जैसे जरूरी पोषक तत्व होते हैं. इससे पौधों की जड़ें मजबूत होती हैं और फूल ज्यादा आते हैं.

नीम की खाद: यह खाद पौधों को कीड़ों और बीमारियों से बचाने में मदद करती है. साथ ही, यह मिट्टी को उपजाऊ भी बनाती है. नीम की खाद देने से गेंदे की पत्तियां हरी और चमकदार रहती हैं,

वर्मीकंपोस्ट: यह खाद केंचुओं से तैयार होती है और मिट्टी को नरम, हल्की और हवादार बनाती है. इसमें सूक्ष्म पोषक तत्व भी भरपूर मात्रा में होते हैं, जो पौधों की सेहत और फूलों की गुणवत्ता बढ़ाते हैं. खास बात यह है कि गेंदे के पौधों को वर्मीकंपोस्ट देने से उनकी बढ़त तेज होती है और वे ज्यादा फूल देते हैं.

किचन स्क्रैप से भी तैयार करें खाद

अगर आप चाहें, तो अपने घर के किचन स्क्रैप से भी अच्छी खाद बना सकते हैं. इसके लिए फलों और सब्जियों के छिलके, चाय की पत्ती और कॉफी की खली का इस्तेमाल करें. यह खाद मिट्टी को पोषित करती है और गेंदे के पौधों को अच्छी देखभाल देती है. अगर चाहें तो बाजार से रासायनिक खाद भी खरीद सकते हैं, लेकिन रासायनिक खाद का इस्तेमाल कम मात्रा में ही करें, क्योंकि इसमें मौजूद रसायन मिट्टी और पर्यावरण के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं.

Published: 3 Sep, 2025 | 04:40 PM