UP में 8.28 लाख टन हुई धान की खरीदी, 5 लाख से अधिक किसानों ने कराया पंजीकरण
पश्चिमी यूपी में 1 अक्टूबर और पूर्वी यूपी में 1 नवंबर से धान की खरीदी शुरू हुई है. तब से किसानों का अच्छा समर्थन मिल रहा है. किसान अपने उत्पाद को खरीद केंद्रों पर बेच रहे हैं और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) योजना के तहत लाभ प्राप्त कर रहे हैं.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में ‘समृद्ध किसान, सशक्त उत्तर प्रदेश’ के विजन के तहत तेजी से धान की खरीदी हो रही है. इससे किसानों को सीधा फायदा हो रहा है. डाटा के अनुसार, 1 अक्टूबर से 28 नवंबर तक 59 दिनों में 1.39 लाख से अधिक किसानों ने 8.28 लाख मीट्रिक टन धान बेचा. इसके अलावा, 5.44 लाख से अधिक किसान धान की बिक्री के लिए पंजीकृत हैं. राज्य ने 4,225 खरीद केंद्र स्थापित कर अपने लक्ष्य से भी अधिक उपलब्धि हासिल की है. वहीं, मुख्यमंत्री के निर्देश पर धान खरीद प्रक्रिया की नियमित समीक्षा की जा रही है. किसानों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग लगातार सिस्टम की निगरानी कर रहा है.
पश्चिमी यूपी में 1 अक्टूबर और पूर्वी यूपी में 1 नवंबर से धान की खरीदी शुरू हुई है. तब से किसानों का अच्छा समर्थन मिल रहा है. किसान अपने उत्पाद को खरीद केंद्रों पर बेच रहे हैं और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) योजना के तहत लाभ प्राप्त कर रहे हैं. 28 नवंबर की शाम तक 1,39,040 किसानों से 8.28 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा जा चुका है. 2025- 26 के खरीद सीजन के लिए अब तक 5,44,502 किसानों ने पंजीकरण कराया है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि किसानों को भुगतान 48 घंटे के भीतर मिल जाए.
किसानों को 48 घंटे में हो रहा भुगतान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा कि किसानों से अधिकतम धान खरीद कर उन्हें MSP का पूरा लाभ मिलना चाहिए. योगी सरकार द्वारा धान खरीद प्रणाली में किए गए सुधार अब जमीनी स्तर पर साफ दिख रहे हैं. बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए e-POP मशीनों का इस्तेमाल, केवल पंजीकृत किसानों से खरीद, बिचौलियों की समाप्ति और 48 घंटे में भुगतान जैसी व्यवस्थाओं ने मंडी प्रणाली को और पारदर्शी बना दिया है.
कितना है धान का एमएसपी
धान खरीद के साथ-साथ चावल मिलों को समय पर सहायता और किसान-मित्र उपायों ने किसानों की आय, विश्वास और आत्मनिर्भरता को मजबूत किया है. खास बात यह है कि धान को MSP दरों पर खरीदा जा रहा है. सामान्य किस्म के लिए 2,369 रुपयये प्रति क्विंटल और ग्रेड-A के लिए 2,389 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी है.
किन जिलों में कब शुरू हुई धान की खरीदी
पश्चिमी यूपी के मेरठ, सहारनपुर, बरेली, मुरादाबाद, आगरा, अलीगढ़, झांसी और लखनऊ डिवीजन (लखीमपुर खेरी, हरदोई, सीतापुर) में 1 अक्टूबर से धान की खरीद शुरू हुई. जबकि, पूर्वी यूपी के अयोध्या, आजमगढ़, कानपुर, चित्रकूट, देविपतन, प्रयागराज, गोरखपुर, मीरजापुर, बस्ती, वाराणसी और लखनऊ डिवीजन (उन्नाव, रायबरेली, लखनऊ) में 1 नवंबर से धान की खरीद शुरू हुई है.