बिहार के उप मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा और उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने आज कृषि भवन, नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. बैठक में दोनों राज्यों के कृषि मंत्रियों ने अपने-अपने राज्यों की कृषि संबंधी आवश्यकताओं और किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा की और विभिन्न सुझाव साझा किए. इस अहम बैठक में ग्रामीण विकास मंत्री के रूप में भी कार्यरत शिवराज सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों के हित को सर्वोपरि रखते हुए कार्य योजना तैयार की जाए.
2 अगस्त को होने वाले ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ कार्यक्रम को लेकर चर्चा
बैठक के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगामी 2 अगस्त को आयोजित होने वाले ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि‘ योजना के 20वीं किस्त वितरण कार्यक्रम की जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी (उत्तर प्रदेश) से देशभर के करोड़ों किसानों के बैंक खातों में निधि जारी करेंगे. वहीं केंद्रीय मंत्री स्वयं पटना (बिहार) में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. शिवराज सिंह ने बिहार और उत्तर प्रदेश के मंत्रियों से अनुरोध किया कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक किसानों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए, जिससे वे प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन से लाभान्वित हो सकें.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की तिथि बढ़ाने का आग्रह
बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अंतिम तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 अगस्त करने का आग्रह किया. शाही ने कहा कि मौसम की अनिश्चितताओं और कुछ तकनीकी कारणों से अभी भी कई किसान इस योजना में शामिल नहीं हो पाए हैं. इस पर केंद्रीय मंत्री चौहान ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार किया जाए और आवश्यक निर्णय जल्द लिया जाए. इस मुद्दे पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सिन्हा ने भी समर्थन जताया.
किसानों के हित में अन्य अहम मुद्दों पर भी हुई चर्चा
बैठक में दोनों राज्यों के कृषि मंत्रियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं व आवश्यकताओं को उजागर किया. इसमें किसानों को समय पर बीज, खाद और अनुदान उपलब्ध कराने, सिंचाई सुविधा बढ़ाने, मंडियों के आधुनिकीकरण और किसान उत्पादक संगठनों (FPOs) को मजबूती देने जैसे सुझाव शामिल थे. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना और कहा कि केंद्र सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है. उन्होंने आश्वासन दिया कि उठाए गए सभी मुद्दों पर शीघ्र निर्णय लेकर किसानों को राहत दी जाएगी.