जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 132वें दिन अनशन खत्म किया, अब आंदोलन का क्या होगा?

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अपील के बाद आज किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अपना आमरण अनशन खत्म कर दिया है.

रिजवान नूर खान
Noida | Updated On: 6 Apr, 2025 | 05:30 PM

किसान आंदोलन के प्रमुख नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने आमरण अनशन तोड़ दिया है. उनके अनशन का आज 132वां दिन था. किसान नेता मनोज जागलान ने डल्लेवाल के आमरण अनशन तोड़ने की पुष्टि की है. बीते दिन केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनसे अनशन तोड़ने की अपील की थी. इससे एक दिन पहले ही डल्लेवाल को पटियाला के पार्क हॉस्पटिल से छुट्टी मिली थी.

किसान आंदोलन में शामिल रही भारतीय किसान नौजवान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज जागलान ने ‘किसान इंडिया’ को बताया कि पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले के सरहिंद में किसान महापंचायत के दौरान किसान नेताओं ने मंच से सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल से अपना आमरण अनशन खत्म करने की अपील की, जिसके बाद भावुक होकर उन्होंने अपना आमरण अनशन समाप्त करने की घोषणा की दी.

विरोध जारी रहेगा, मोर्चा बंद नहीं हुआ है- डल्लेवाल

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि विरोध जारी रहेगा, मोर्चा बंद नहीं हुआ है. मैं अपनी भूख हड़ताल खत्म नहीं करना चाहता, लेकिन बार-बार लोगों ने मुझे सलाह दी है और मैं उनकी सलाह का सम्मान करता हूं. उन्होंने कहा कि एमएसपी गारंटी कानून और किसानों के मुद्दों के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.

जागलान ने बताई आंदोलन की रणनीति

भारतीय किसान नौजवान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज जागलान ने किसान इंडिया को आंदोलन खत्म होने के सवाल पर बताया कि आंदोलनों में हमेशा उतार-चढ़ाव आते हैं. इन उतार-चढ़ावों से ही आंदोलन मजबूत होता है.  उन्होंने कहा कि अब आंदोलन पंचायतों के माध्यम से चलेगा. संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक और किसान मजदूर मोर्चा की ओर से पंचायतों का ऐलान किया जाएगा और आंदोलन का कार्यक्रम एसकेएमएनपी-केएमएम जारी करेगा.   उन्होंने कहा कि जगजीत सिंह किसान आंदोलन का नेतृत्व करते रहेंगे और वह देशभर में किसानों तक पहुंचेंगे. जब तक आंदोलन को मुकाम तक हम नहीं ले जाते हैं हम लड़ाई लड़ते रहेंगे. उन्होंने कहा कि हरियाणा और पंजाब में पंचायतों का आयोजन किया जा रहा है.

26 नवंबर से भूख हड़ताल पर थे डल्लेवाल

सभी फसलों पर एमएसपी गारंटी कानून समेत अन्य मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीति और किसान मजदूर मोर्चा के नेतृत्व में किसान संगठन बीते 13 फरवरी 2024 से आंदोलन कर रहे हैं. सरकार के किसानों के मुद्दों पर सुनवाई नहीं किए जाने से आहत किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 26 नवंबर 2024 को आमरण अनशन का ऐलान करते हुए भूख हड़ताल शुरू कर दी थी.  आज 6 अप्रैल 2025 को 132वें दिन उन्होंने अपने आमरण अनशन को खत्म कर दिया है.

शिवराज सिंह ने कहा था अनशन खत्म करें डल्लेवाल

शिवराज सिंह चौहान ने बीते दिन 5 अप्रैल 2025 की शाम को कहा था कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल अब अस्पताल से वापस आ चुके हैं और हम उनके अतिशीघ्र पूर्ण रूप से स्वस्थ होने की कामना करते हैं. साथ ही हम उनसे अनुरोध करते हैं कि वे अपना अनशन समाप्त करें और किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ पहले से तय तिथि के अनुसार हम 4 मई को सुबह 11 बजे बातचीत के लिए मिलेंगे. बता दें कि इससे पहले बीते 19 मार्च को केंद्र सरकार की किसान प्रतिनिधियों से मुलाकात हुई थी.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 6 Apr, 2025 | 04:36 PM

आम धारणा के अनुसार टमाटर की उत्पत्ति कहां हुई?

Side Banner

आम धारणा के अनुसार टमाटर की उत्पत्ति कहां हुई?