पौधों के लिए सिंचाई है बेहद जरूरी, जान लें पानी देने का सही तरीका

पौधों को पानी देने से पहले आपको ध्यान रखना होगा कि अगर गर्मी का मौसम है तो गर्मियों में धूप निकलने के बाद पौधे को कभी भी पानी न दें. दोपहर में धूप में पौधों को पानी देना काफी नुकसानदेह हो सकता है.

नोएडा | Published: 10 May, 2025 | 07:04 PM

बहुत से लोगों को अपने घरों में पौधे लगाने का शौक होता है और लोग अपने घर में पौधे लगाते भी हैं. पौधों का बहुत अच्छे से ध्यान रखते हैं, हर वो जरूरी काम करते हैं जो पौधों की ग्रोथ में मदद करता है. लेकिन फिर भी कई बार लोगों की तमाम कोशिशों के बाद भी घर में लगे पौधे मुरझा कर सूखने लगते हैं. दरअसल, पौधे की देखरेख में सबसे बड़ी गलती होती है वो है पौधों को सही तरह से पानी न देना. तो चलिए आज जान लेतें हैं कि आपको अपने पौधों पर पानी कब, कितना और कैसे डालना चाहिए.

कब दें पौधों को पानी

पौधों को पानी देने से पहले आपको ध्यान रखना होगा कि अगर गर्मी का मौसम है तो गर्मियों में धूप निकलने के बाद पौधे को कभी भी पानी न दें. दोपहर में धूप में पौधों को पानी देना काफी नुकसानदेह हो सकता है. ऐसे में पौधों को पानी देने का सबसे सही वक्त सुबह और शाम का समय होता है. आपके लिए बेहतर होगा कि पौधों को शाम के समय पानी दें ताकि रातभर में पौधे पानी को आसानी से सोख सके.

पर्याप्त और सही मात्रा में डालें पानी

बहुत से लोग अपने पौधों को रोज पानी देते हैं, जबकि पौधों को रोज पानी देने की जरूरत नहीं होती है. हांलाकि गर्मी के मौसम में आप पौधों को रोज पानी दे सकते हैं. लेकिन ऐसे में आपको मिट्टी की नमी को जांचना होगा. इसके लिए आप अपनी ऊंगली को मिट्टी में 2 से 3 इंच अंदर डालें और अगर आपको लगे कि इतनी गहराई तक की मिट्टी सूख चुकी है तभी पौधे को पानी दें. पौधों को इतना पानी देना जरूरी है कि जड़ों और मिट्टी में नमी बनी रहती है.

पानी देने का सही तरीका

गार्डेनिंग में सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात यह है कि आप पौधो को इस तरह पानी दें कि पानी सीधे पौधों की जड़ों तक पहुंचे. पत्तियों को पानी देना ठीक नहीं होता है क्योंकि पत्तियों को पानी देने से पौधों में कीड़े लगने और इंफेक्शन का डर ज्यादा होता है.