फूलों की खेती में आजकल किसानों की दिलचस्पी तेजी से बढ़ रही है, और इसमें सबसे ज्यादा लाभकारी साबित हो रही है ग्लेडियोलस फूल की खेती. इस फूल की मांग बाजार में बहुत ज्यादा है, खासकर शादी, पार्टी, ऑफिस सजावट और गुलदस्तों के लिए. कम लागत में इसका उत्पादन करना आसान है और एक बार सही तरीके से खेती शुरू करने के बाद किसान अच्छी खासी आमदनी कमा सकते हैं. आइए जानते हैं ग्लेडियोलस की खेती के बारे में.
ग्लेडियोलस फूल की खेती के लिए उपयुक्त मिट्टी और जलवायु
ग्लेडियोलस की खेती करने के लिए सबसे पहले जमीन और जलवायु का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. यह फूल सबसे अच्छी तरह बलुई दोमट मिट्टी में उगता है जिसमें जल निकासी अच्छी हो. मिट्टी का पीएच स्तर 5.5 से 6.5 के बीच होना चाहिए.
तापमान भी फूल की बढ़वार में अहम भूमिका निभाता है. ग्लेडियोलस के लिए आदर्श तापमान 16 डिग्री सेल्सियस से लेकर 23–40 डिग्री सेल्सियस के बीच होना चाहिए. इस तापमान में कंद जल्दी अंकुरित होते हैं और फूल जल्दी खिलते हैं.
रोपाई और देखभाल का तरीका
ग्लेडियोलस की खेती में कंदों का इस्तेमाल होता है. एक एकड़ में लगभग 15,000 से 20,000 कंदों की जरूरत होती है. रोपाई करने से पहले जमीन को अच्छी तरह जोतना और समतल करना जरूरी है.
रोपाई के बाद नियमित रूप से पानी देना और समय-समय पर जैविक या रासायनिक खाद देना जरूरी है. फूलों की वृद्धि के लिए उचित सिंचाई और देखभाल आवश्यक है. बीमारियों और कीटों से बचाव के लिए हल्के नीम के तेल या अन्य जैविक उपाय इस्तेमाल किए जा सकते हैं.
फसल तैयार होने का समय और कटाई
ग्लेडियोलस फूल की कंद से लगभग 70 से 90 दिन में फूल की डंडियां तैयार हो जाती हैं. फूल की कटाई का सही समय बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि जल्दी या देर से काटने पर फूल की गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है. कटाई के समय फूल को ताजगी बनाए रखने के लिए सुबह या शाम के समय ही करना चाहिए.
ग्लेडियोलस फूल की खेती सबसे ज्यादा लाभकारी इसलिए मानी जाती है क्योंकि इसकी देश और विदेश दोनों जगह अच्छी डिमांड है. एक एकड़ में करीब 80,000 से 1 लाख फूल की डंडियां तैयार हो जाती हैं. इन फूलों को ताजे बेचने के अलावा बिजनेस के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जैसे कि गुलदस्ते, सजावट या इवेंट प्लानिंग.
इस फसल से किसान आराम से 2 से 3 लाख रुपए तक की आमदनी कमा सकते हैं. कम निवेश और उच्च लाभ के कारण यह फूल किसानों की किस्मत बदलने वाला साबित हो सकता है.