Gold Rate Today: सोमवार को सोने की कीमतों ने नया इतिहास रच दिया. दिल्ली के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोना ₹1,23,300 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. एक ही दिन में इसमें ₹2,700 की बढ़ोतरी हुई. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक शुक्रवार को सोना ₹1,20,600 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत ₹1,22,700 प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स समेत) पहुंच गई.
क्यों बढ़ रहीं हैं सोने की कीमतें?
विशेषज्ञों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग लगातार बढ़ रही है. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये की कमजोरी ने भी इस तेजी को और बल दिया है. एक्सपर्ट के अनुसार, निवेशक अभी भी सोने को सुरक्षित विकल्प मान रहे हैं, खासकर अमेरिकी सरकार के शटडाउन और आर्थिक मंदी की आशंका के बीच.
चांदी ने भी तोड़ा रिकॉर्ड
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी भारी उछाल देखने को मिला है. सोमवार को चांदी ₹7,400 बढ़कर ₹1,57,400 प्रति किलो पहुंच गई, जबकि शुक्रवार को यह ₹1,50,000 प्रति किलो थी. पिछले वर्ष 31 दिसंबर 2024 को चांदी ₹89,700 प्रति किलो थी, यानी इस साल अब तक 75% से अधिक की तेजी आई है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में रौनक
वैश्विक बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों में उछाल जारी है. स्पॉट गोल्ड 2% बढ़कर डॉलर 3,949 प्रति औंस के स्तर पर पहुंचा, जबकि सिल्वर डॉलर 48.75 प्रति औंस पर रही. अमेरिकी सरकार के शटडाउन और कमजोर आर्थिक संकेतों ने निवेशकों को सोने की ओर आकर्षित किया है.
घरेलू फ्यूचर्स मार्केट में उछाल
एमसीएक्स (MCX) पर दिसंबर डिलीवरी वाले गोल्ड फ्यूचर ₹1,962 बढ़कर ₹1,20,075 प्रति 10 ग्राम हो गए. फरवरी 2026 कॉन्ट्रैक्ट ₹2,047 बढ़कर ₹1,21,380 तक पहुंच गया. इसी तरह, दिसंबर डिलीवरी वाली सिल्वर ₹2,233 बढ़कर ₹1,47,977 प्रति किलो और मार्च 2026 डिलीवरी ₹1,49,605 प्रति किलो तक पहुंची.
विशेषज्ञों की राय
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, “2025 अनिश्चितताओं का साल रहा है राजनीतिक अस्थिरता, टैरिफ विवाद, भू-राजनीतिक तनाव और अब अमेरिकी शटडाउन, इन सबने सोने को मजबूती दी है.” वहीं, कई विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले समय में अगर डॉलर और कमजोर होता है तो सोने की कीमतें और ऊपर जा सकती हैं.