Gold Rate Today: धनतेरस के बाद से देशभर में सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है. त्योहारों के दौरान जहां सोना-चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए थे, वहीं अब इनके दाम तेजी से नीचे आ रहे हैं. राजधानी दिल्ली समेत सभी बड़े महानगरों में लगातार तीसरे दिन गोल्ड और सिल्वर की चमक फीकी पड़ गई है.
तीन दिन में गोल्ड ₹4,800 तक सस्ता
दिल्ली में आज 24 कैरेट गोल्ड ₹10 सस्ता होकर ₹1,20,960 प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. 22 कैरेट गोल्ड का भाव भी ₹1,10,890 प्रति 10 ग्राम है. बीते तीन दिनों में 24 कैरेट सोना ₹4,810 और 22 कैरेट सोना ₹4,410 तक गिर चुका है.
धनतेरस से ठीक पहले यानी 17 अक्टूबर 2025 को 24 कैरेट गोल्ड ₹1,32,770 प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट गोल्ड ₹1,21,700 के रिकॉर्ड रेट पर बिक रहा था. यानी, सिर्फ 10 दिनों में सोने की कीमत करीब ₹12,000 प्रति 10 ग्राम तक लुढ़क चुकी है.
शहरों सोने की कीमतें (Gold Rate 29 October)
त्योहार खत्म होने के साथ ही सोने की कीमतों में देशभर में गिरावट देखने को मिल रही है. आइए देखते हैं चारों बड़े महानगरों और अन्य शहरों में 22 और 24 कैरेट सोने का भाव —
- दिल्ली: 24 कैरेट ₹1,20,960 22 कैरेट ₹1,10,890
- मुंबई: 24 कैरेट ₹1,20,810 22 कैरेट ₹1,10,740
- कोलकाता: 24 कैरेट ₹1,20,810 22 कैरेट ₹1,10,740
- चेन्नई: 24 कैरेट ₹1,20,810 22 कैरेट ₹1,10,740
- पटना: 24 कैरेट ₹1,20,860 22 कैरेट ₹1,10,790
- लखनऊ: 24 कैरेट ₹1,20,960 22 कैरेट ₹1,10,890
- जयपुर: 24 कैरेट ₹1,20,960 22 कैरेट ₹1,10,890
- अहमदाबाद: 24 कैरेट ₹1,20,860 22 कैरेट ₹1,10,790
- हैदराबाद और बेंगलुरु: 24 कैरेट ₹1,20,810 22 कैरेट ₹1,10,740
इस तरह देखा जाए तो सभी महानगरों में गोल्ड के भाव लगभग समान स्तर पर हैं, बस ₹100-₹200 का अंतर देखने को मिलता है.
चांदी की भी तेजी से गिरी कीमतें
धनतेरस के समय जहां चांदी ₹1.90 लाख प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर थी, वहीं अब इसमें ₹40,000 से ₹50,000 प्रति किलो की भारी गिरावट दर्ज की जा चुकी है. 29 अक्टूबर को दिल्ली में चांदी का रेट ₹1,50,900 प्रति किलो पर है, जबकि चेन्नई में यह ₹1,64,900 प्रति किलो बिक रही है. यानी दोनों शहरों के रेट में लगभग ₹14,000 का अंतर है.
₹4,100 सस्ती हुई चांदी
लगातार दो दिनों में दिल्ली में चांदी ₹4,100 सस्ती हुई है. इससे पहले तीन दिनों तक इसके भाव स्थिर थे और उससे पहले चार दिनों में यह ₹17,000 प्रति किलो गिर चुकी थी. त्योहारों के दौरान चांदी की कीमतें सबसे ज्यादा बढ़ी थीं क्योंकि उस समय मांग रिकॉर्ड स्तर पर थी. लेकिन अब जैसे ही त्योहार खत्म हुए, चांदी की मांग घटने लगी और दाम नीचे आने लगे.
गिरावट की वजह क्या है?
सोने-चांदी की कीमतों में यह गिरावट कई कारणों से आई है:
- त्योहारों के बाद मांग में कमी — धनतेरस और दिवाली के दौरान खरीदारी जोरों पर रहती है, लेकिन अब बाजार में मांग ठंडी पड़ गई है.
- अंतरराष्ट्रीय दबाव — अमेरिका और चीन के बीच चल रही आर्थिक बातचीत और डॉलर की मजबूती ने सोना-चांदी जैसे सेफ इन्वेस्टमेंट की मांग घटाई है.
- निवेशकों का मूड बदलना — कई निवेशक अब स्टॉक मार्केट और बॉन्ड्स की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे कीमती धातुओं पर असर पड़ा है.
जानकारों की राय
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि यह गिरावट ज्यादा दिन नहीं टिकेगी.आने वाले महीनों में इंडस्ट्री और इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर में चांदी की जरूरत बढ़ेगी, जिससे इसके दाम दोबारा चढ़ सकते हैं. वहीं सोना दीर्घकालीन निवेशकों के लिए अब भी सेफ ऑप्शन माना जा रहा है. इसलिए, मौजूदा गिरावट को खरीदारी का सुनहरा मौका भी कहा जा सकता है.
त्योहार खत्म होने के साथ ही सोने और चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है. जहां सोना तीन दिनों में ₹4,800 तक सस्ता हुआ है, वहीं चांदी ₹50,000 प्रति किलो तक लुढ़क चुकी है. अगर आप निवेश या गहनों की खरीदारी करने की सोच रहे हैं, तो यह समय आपके लिए सही मौका साबित हो सकता है, क्योंकि जानकारों का मानना है आने वाले हफ्तों में सोने-चांदी के दाम फिर से रफ्तार पकड़ सकते हैं.