Sheep Farming : गांवों में अक्सर लोग कहते हैं कि भेड़ें कम बोलती हैं, लेकिन कमाई खूब बोलती है. यह बात सच भी है. क्योंकि भेड़ पालन उन कम खर्च वाले व्यवसायों में से एक है, जिसे कोई भी किसान आसानी से शुरू कर सकता है. कम जगह, कम चारा और कम देखभाल में भी भेड़ें अच्छा फायदा दे देती हैं. यही वजह है कि देशभर में भेड़ पालन तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और कई किसान इससे महीने में हजारों और साल में लाखों की कमाई कर रहे हैं.
भेड़ पालन क्यों बन रहा है किसानों की पहली पसंद?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भेड़ पालन की सबसे खास बात यह है कि इसे शुरू करने के लिए बहुत ज्यादा पैसे की जरूरत नहीं होती. भेड़ें साफ-सफाई और मौसम के बदलाव में जल्दी एडजस्ट हो जाती हैं. किसान इनके दूध, ऊन और चमड़े से कमाई कर सकते हैं. इसके अलावा भेड़ों का गोबर खेतों में खाद की तरह इस्तेमाल होता है, जिससे खेती में भी फायदा होता है. यानी एक ही पशु से कई तरह की आय-ऐसे में किसान की जेब हर महीने भरी रहती है और मेहनत भी कम लगती है.
कौन-सी भेड़ की नस्लें सबसे ज्यादा कमाई करवाती हैं?
किसी भी पशुपालन की तरह भेड़ पालन में भी प्रजाति बहुत मायने रखती है. अच्छी नस्ल होगी तभी ऊन की क्वालिटी अच्छी मिलेगी और बाजार में दाम भी बढ़िया मिलेगा. भारत में कई ऐसी प्रजातियां हैं जिनकी मांग सबसे ज्यादा है, जैसे-मालपुरा, मंडिया, बीकानेरी, जैसलमेरी, मारवाड़ी, छोटा नागपुरी, कोरिडायल, मैरिनो और शहाबाद. ये नस्लें तेजी से बढ़ती हैं, वजन अच्छा पकड़ती हैं और ऊन भी ज्यादा देती हैं. जो किसान बिजनेस के नजरिए से भेड़ पालन करना चाहते हैं, उन्हें इन्हीं नस्लों का चुनाव करना चाहिए.
- पशुपालकों के लिए रोजगार का नया मौका, केवल दूध ही नहीं ऊंट के आंसुओं से भी होगी कमाई
- बरसात में खतरनाक बीमारी का कहर, नहीं कराया टीकाकरण तो खत्म हो जाएगा सब
- पशुपालक इन दवाओं का ना करें इस्तेमाल, नहीं तो देना पड़ सकता है भारी जुर्माना
- 2000 रुपये किलो बिकती है यह मछली, तालाब में करें पालन और पाएं भारी लाभ
कम लागत में कैसे शुरू हो सकता है भेड़ पालन?
भेड़ पालन शुरू करने के लिए सबसे बड़ा खर्च सिर्फ दो चीजों में होता है- भेड़ खरीदने में और इनके लिए एक छोटा-सा बाड़ा बनाने में. किसान चाहे तो 10-15 भेड़ों से शुरुआत कर सकता है. एक भेड़ की कीमत नस्ल के हिसाब से 3000 से 8000 रुपये के बीच होती है. वहीं यदि 20 भेड़ें रखनी हों तो करीब 500 वर्गफीट जगह का बाड़ा पर्याप्त माना जाता है, जिसे बनाने में 30-40 हजार रुपये तक खर्च आता है. एक बार शुरुआत हो जाए तो बाद में चारे और देखभाल का खर्च बहुत कम लगता है, क्योंकि भेड़ें ज्यादातर घास और पत्तियों पर ही पल जाती हैं.
कितनी कमाई हो सकती है? किसान कैसे बनते हैं लखपति?
एक भेड़ का जीवनकाल लगभग 8 साल का माना जाता है. इस दौरान वह कई बार ऊन देती है, बच्चे देती है और दूध भी. बाजार में ऊन की कीमत नस्ल की क्वालिटी पर निर्भर करती है, लेकिन एक भेड़ साल में कई किलो ऊन दे देती है जिससे किसान की नियमित कमाई होती रहती है. इसके अलावा भेड़ों के बच्चे भी अच्छा दाम देते हैं. चमड़ा और दूध से भी अतिरिक्त आय होती है. अगर किसान 20-25 भेड़ों के साथ शुरुआत करे और सही देखभाल करे, तो साल भर में आसानी से 1 से 2 लाख रुपये तक की कमाई की जा सकती है. यानी थोड़ी समझ, थोड़ी मेहनत और सही नस्ल-बस इतना काफी है लखपति बनने के लिए.
भेड़ों की देखभाल कैसे करें ताकि नुकसान न हो?
भेड़ें भले ही मजबूत जानवर मानी जाती हैं, लेकिन उनकी साफ-सफाई और भोजन पर जरूर ध्यान देना पड़ता है. इन्हें हर दिन हरा चारा, पत्तियां और साफ पानी दें. भेड़ें चलने-फिरने वाली प्रजाति हैं, इसलिए इन्हें रोज थोड़ा टहलाना जरूरी होता है. अगर मौसम बदल रहा हो तो इन्हें ठंडी हवा और गंदगी से बचाकर रखें ताकि किसी भी तरह की बीमारी न लगे. साल में समय-समय पर इनके टीकाकरण कराना बेहद जरूरी है क्योंकि स्वस्थ भेड़ ही बढ़िया ऊन और ज्यादा बच्चे देती है.