मूंगफली को खराब करते हैं ये कीट, इन उपायों से करें बचाव

कई बार कुछ खतरनाक कीटों के कारण मूंगफली की फसल खराब हो जाती है. ऐसे में इन कीटों के कारण न केवल फसल के उत्पादन पर असर पड़ता है बल्कि किसानों को भी आर्थिक मार का सामना करना पड़ता है.

नोएडा | Updated On: 7 May, 2025 | 07:44 PM

मूंगफली की खेती किसानों के लिए फायदे का सौदा होती है. इसकी खेती से किसान अच्छा मुनाफा कमाते हैं. लेकिन कई बार कुछ खतरनाक कीटों के कारण मूंगफली की फसल खराब हो जाती है. ऐसे में इन कीटों के कारण न केवल फसल के उत्पादन पर असर पड़ता है बल्कि किसानों को भी आर्थिक मार का सामना करना पड़ता है. आज हम ऐसी ही कुछ खतरनाक कीटों की बात करेंगे जिनके आक्रमण से फसल खराब होने लगती है. साथ ही आपको बताएंगे कि कैसे आप इन कीटों से मूंगफली की फसल का बचाव कर सकते हैं.

मूंगफली में लग जाते हैं ये कीट

  • दीमक
    दीमक ऐसे कीट है जो पौधों के बीच रहकर पौधों को नुकसान पहुंचाता है. इसके फसल पर लगने पर पौधे मुरझाने लगते हैं, उनकी जड़ें नष्ट होने लगती हैं और पौधे उखड़ जाते हैं. दीमक सीधे पौधों का जड़ों पर आक्रमण करते हैं.

          ऐसे करें बचाव
दीमक से मूंगफली को बचाने के लिए फसल की बुवाई से पहले बीजों पर फफुंदनाशक का इस्तेमाल करें. खेत में पानी के निकलने की उचित व्यवस्था करें और साथ            ही खेत में सड़ी हुई गोबर खाद का इस्तेमाल करे.

  • सफेद लट
    सफेद लट को गोजा लट या सफेद ग्रब भी कहा जाता है. ये कीट मिट्टी में रहकर पौधों की जड़ों को खाता है जिससे पौधे पीले पड़ने लगते हैं, फिर मुरझाने लगते हैं और कुछ समय बाद सूख जाते हैं.

          सफेद लटे से बचाव
मूंगफली को सफेद लट से बचाने के लिए गर्मियों में खेत की गहरी जुताई करें. ऐसा करने से मिट्टी में मौजूद सफेद लट कम होने लगती हैं. इससे बचने के लिए आप               फसलों पर क्लोरपायरीफॉस, क्विनालफॉस जैसे कीटनाशकों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

  • मूंगफली का माहू
    यह मूंगफली में लगने वाला एक आम कीड़ा है जो कि पौधों की पत्तियों के रस को चूसकर पौधे को नुकसान पहुंचाता है. इस कीट की वजह से पत्तियां पीली पड़कर मुरझा जाती हैं और पौधों का विकास रुक जाता है.

         माहू को रोकने के उपाय
माहू को रोकने के लिए जरूरी है कि किसान मूंगफली की फसल की बुवाई समय पर करें. इसके साथ ही माहू लगने की शुरुआत में ही संक्रमित हिस्सों को अलग                करके फेंक दें. आप चाहें तो फसल पर नीम के तेल का छिड़काव भी कर सकते हैं.

Published: 7 May, 2025 | 07:44 PM