79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से ध्वजारोहण किया और राष्ट्र को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने किसानों का कई बार जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आज हम देश के विकास की अनेक योजनाओं का लाभ छोटे किसान, पशुपालक और मछुआरों तक पहुंच रहा है. चाहे पीएम किसान सम्मान निधि हो, रेन वाटर हार्वेस्टिंग हो, सिंचाई की योजना हो या फिर बेहतर क्वालिटी के बीज हो. पीएम ने कहा कि आज हर सरकारी योजनाएं हर क्षेत्र में किसानों के लिए एक भरोसा बन गए हैं. साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि किसान, मछुआरे और पशुपालकों के खिलाफ कोई भी गलत नीति आई तो मोदी उसके सामने दीवार बनकर खड़ा रहेगा.
पीएम मोदी ने कहा कि मेरे देश के किसानों का भारत की अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा योगदान है. भारत के किसानों की मेहनत रंग ला रही है. पिछले साल मेरे देश के किसानों ने अनाज के उत्पादन में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. ये सामर्थ्य है मेरे देश के किसानों का. पीएम ने कहा कि यही वजह है कि आज भारत गेहूं, चावल, फल और सब्जी के उत्पादन के मामले में भी दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंच चुका है. प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरे देश के किसान जो पैदावार करते हैं, आज वो उत्पादन दुनिया के बाजारों में पहुंच रहा है. 4 लाख करोड़ रुपये के कृषि उत्पाद का निर्यात हुआ है.
आज भारत गेहूं, चावल, फल और सब्जी के उत्पादन के मामले में भी दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंच चुका है।
मेरे देश के किसान जो पैदावार करते हैं, आज वो उत्पादन दुनिया के बाजारों में पहुंच रहा है।
4 लाख करोड़ रुपये के agro products का export हुआ है।#IndependenceDay2025 pic.twitter.com/B4oi9YFxDE
— BJP (@BJP4India) August 15, 2025
दूध, दाल और जुट उत्पादन में भारत नंबर 1
पीएम मोदी ने कहा कि जमीन तो वही है, लेकिन अब सिस्टम बदल गया है. किसानों को पानी मिलने लगा है, अच्छे बीज मिल रहे हैं और सुविधाएं भी बेहतर हुई हैं. इसलिए अब हमारे देश का किसान पहले से ज्यादा ताकतवर और सक्षम बन रहा है. आज भारत दूध, दाल और जुट के उत्पादन के मामले में दुनिया में नंबर 1 है. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि किसान, मछुआरे और पशुपालकों के खिलाफ कोई भी गलत नीति आई तो मोदी उसके सामने दीवार बनकर खड़ा रहेगा. भारत अपने किसानों, मछुआरों और पशुपालकों से जुड़े मामलों में कोई समझौता नहीं करेगा.
आजादी के लिए अनगिनत लोगों ने बलिदान दिए
पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के लिए अनगिनत लोगों ने बलिदान दिए हैं. स्वतंत्र भारत के लिए उन्होंने अपनी जवानी खपा दी, फांसी पर लटक गए. स्वतंत्र भारत का मंत्र लेकर जीने वालों ने हमें स्वतंत्र भारत दिया, आज 140 करोड़ देशवासियों का एक ही मंत्र होना चाहिए- समृद्ध भारत! पीएम मोदी ने कहा कि वो पीढ़ी स्वतंत्र भारत के लिए खप गई थी, ये पीढ़ी समृद्ध भारत के लिए नए कदम उठाए, यही समय की मांग है. इस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आज से 100 साल पहले एक संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघका जन्म हुआ. 100 साल की राष्ट्र सेवा, एक बहुत ही गौरवपूर्ण स्वर्णिम पृष्ठ है.
खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ने साफ कर दिया है कि अब खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते. देश को अब समझ आ गया है कि सिंधु जल समझौता कितना अन्यायपूर्ण और एकतरफा था. हमारी नदियों का पानी दुश्मन के खेतों को सींच रहा है, जबकि हमारे देश के किसान और जमीन पानी के लिए तरस रहे हैं. ये समझौता पिछले 70 सालों से हमारे किसानों का बड़ा नुकसान कर रहा है. पीएम ने कहा कि जिस पानी हिंदुस्तान का हक है, वो सिर्फ हमारे किसानों का हक है. देश और किसान के हित में अब ऐसा समझौता हमें स्वीकार नहीं है.