लंबे समय तक चलती है पत्ता गोभी की ये किस्म, सीड कॉरपोरेशन किसानों को सस्ते में दे रहा बीज

सर्दियों का मौसम आते ही उपभोक्ताओं के बीच सब्जियों की खपत और मांग बढ़ जाती है. यही कारण है कि किसान भी इस मौसम में बड़े पैमाने पर सब्जियों की खेती करते हैं. ऐसे में सब्जियों की खेती से अच्छी कमाई करने वाले किसान पत्ता गोभी की उन्नत किस्म की खेती कर सकते हैं.

नोएडा | Published: 25 Sep, 2025 | 01:32 PM

Cabbage Farming: अगर आप किसान हैं और इस रबी सीजन सब्जी की खेती से अच्छा उत्पादन और अच्छी आमदनी करना चाहते हैं तो पत्ता गोभी की खेती आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है. खासतौर पर पत्ता गोभी की उन्नत किस्म ब्लू स्टोन (Cabbage Blue Stone). इस किस्म की खासियत है कि ये लॉन्ग शेल्फ लाइफ के लिए बेस्ट मानी जाती है. साथ ही पत्ता गोभी की अन्य किस्मों के मुकाबले ये हाइब्रिड किस्म 20 से 30 फीसदी ज्यादा उत्पादन देती है. ऐसे में इस किस्म की खेती किसानों के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है. किसान चाहें तो इसके बीज घर बैठे ऑनलाइन मंगवा सकते हैं.

NSC से खरीदें बीज

एनएससी पत्ता गोभी ब्लू स्टोन एक हाइब्रिड किस्म है, जो कि किसानों को कम समय में अच्छा मुनाफा करा सकती है. किसानों की आमदनी बढ़ाने और सब्जियों की खेती को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय बीज निगम (National Seed Corporation), सब्जियों के बीज किसानों को कम और किफायती कीमतों पर उपलब्ध करा रहा है. इसी कड़ी में पत्ता गोभी की हाइब्रिड किस्म ब्लू स्टोन के 10 ग्राम बीज का पैकेट 25 फीसदी छूट के साथ मात्र 504 रुपये में उपलब्ध करा रहा है, जबकि इन बीजों की असली कीमत 680 रुपये है. यानी किसानों को बीज निगम से ये बीज पूरे 176 रुपये सस्तें में मिलेंगे.

क्या है इस किस्म की खासियत

पत्ता गोभी की हाइब्रिड किस्म ब्लू स्टोन को एनएससी द्वारा विकसित किया गया है. इस किस्म की सबसे बड़ी खासियत है कि ये अपनी लॉन्ग शेल्फ लाइफ (Long Shelf Life)के लिए किसानों के बीच लोकप्रिय है और इस किस्म की उपज को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना भी आसान होता है. लॉन्ग शेल्फ लाइफ के कारण बाजार में भी इसकी मांग ज्यादा रहती है. इसकी एक खासियत ये भी है कि ये ब्लैक रॉट, डाउनी मिल्ड्यू आदि रोगों से लड़ने में सक्षम है. साथ ही पत्ता गोभी की अन्य किस्मों के मुकाबले ये किस्म 20 से 30 फीसदी ज्यादा उत्पादन देती है. दिखने में ये किस्म हल्की हरे रंग की होती है. इसके अलावा ये किस्म बुवाई के करीब 70 से 80 दिनों में कटाई के लिए तैयार हो जाती है.

ऐसे करें ऑनलाइन ऑर्डर

NSC से सस्ते में खरीदें बीज (Photo Credit- NSC)

ऐसे करें पत्ता गोभी की खेती

पत्ता गोभी की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली दोमट मिट्टी बेस्ट मानी जाती है. इसके पौधों को खेत में लगाते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि पौधों से पौधों के बीच की दूरी लगभग 45 सेंटीमीटर होनी चाहिए. बात करें सिंचाई की तो इसकी फसल को 7 से 10 दिन के अंतर पर पानी देना चाहिए. पत्ता गोभी की प्रति हेक्टेयर फसल से करीब 450 से 625 क्विंटल तक पैदावार ले सकते हैं.

Topics: