Coriander Farming: खाने को और भी ज्यादा स्वादिष्ट बनाने के लिए उसमें धनिया पत्तों का इस्तेमाल कर लिया जाए तो खाना खाने का आनंद चार गुना बढ़ जाता है. धनिया जो कि भारतीय रसोई का एक अभिन्न हिस्सा है, वो न केवल खाने का स्वाद बढ़ाने के काम आती है बल्कि उसमें मौजूद पोषख तत्व उसे सेहत के लिए भी फायदेमंद बनाते हैं. ऐसे में अगर आप ताजे हरे और शुद्ध धनिया के पत्तों का सेवन करना चाहते हैं तो आप उन्हें अपने घर की बालकनी, छत या किसी भी कोने में आसानी से किसी गमले या कंटेनर में उगा सकते हैं. घर में धनिया उगाने के लिए आप इसकी उन्नत किस्म धनिया ACR-1 के बीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप चाहें तो घर बैठे इसके बीज ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं.
धनिया ACR-1 की खासियत
धनिया की किस्म ACR-1 को ICAR – Indian Institute of Spices Research (IISR) द्वारा विकसित किया गया है. ये किस्म अपने अच्छी पैदावार के लिए किसानों के बीच लोकप्रिय होती है. साथ ही इसको आप आसानी से अपने घर में उगा कर इसके स्वादिष्ट पत्तों का आनंद से सकते हैं. बता दें कि, धनिया कि अन्य किस्मों के मुकाबले ये ज्यादा पैदावार देती है. घर में धनिया उगाने के लिए ये किस्म बेस्ट ऑप्शन है. खास बात ये है कि आप इसे गमलें में बोने के 20 से 25 दिन बाद ही इसकी ताजी पत्तियों को काटकर खाने में इस्तेमाल कर सकते हैं.
ऐसे करें ऑनलाइन ऑर्डर
- धनिया ACR-1 किस्म के बीज खरीदने के लिए राष्ट्रीय बीज निगम की आधिकारिक ई-कॉमर्स वेबसाइट ONDC के तहत mystore.in पर जाएं.
- धनिया ACR-1 के 250 ग्राम बीज के पैकेट पर क्लिक करें.
- अगली स्क्रीन पर आपको चेकआउट ‘Checkout’ का ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको अपना रजिसटर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद आपके पास एक ओटीपी (OTP) आएगा.
- ओटीपी भरने के बाद अपने घर का पता देकर ऑर्डर पूरा करें

NSC से किफायती दामों में खरीदें बीज (Photo Credit- NSC)
21 फीसदी छूट पर मिल रहे बीज
अपने घर के बगीचे (Home Garden) में धनिया ACR-1 किस्म को उगाने के लिए इनके बीजों को ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. बता दें कि, राष्ट्रीय बीज निगम (National Seed Corporation) धनिया की इस उन्नत किस्म के बीज 21 फीसदी छूट के साथ मात्र 100 रुपये में उपलब्ध करा रहा है. इस किस्म की पत्तियां मोटी, गहरे हरे रंग की और बेहद सुगंधित होती हैं. साथ ही इसकी ये भी खासियत है कि गमले में कम जगह में भी यह किस्म घनी और भरपूर हरी पत्तियों के साथ उगती है. इसके अलावा ACR-1 किस्म में सामान्य रोगों जैसे पाउडरी मिल्ड्यू, झुलसा आदि के प्रति अच्छी रोग प्रतिरोधक क्षमता होती है.