बरसात में पत्ता गोभी की खेती करना चाहते हैं तो K-1 किस्म आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है. इस किस्म की पत्ता गोभी न केवल अच्छी उपज देती है बल्कि इसकी खेती में ज्यादा खर्च भी नहीं आता, साथ ही यह कई बीमारियों के प्रति भी मजबूत होती है. अगर आप सही तरीका अपनाएं तो इस खेती से सालभर का खर्च निकालने के साथ-साथ लाखों रुपये की आमदनी भी हो सकती है. आइए जानते हैं पत्ता गोभी की इस खास किस्म की खेती कैसे करें और इससे कितनी उपज हो सकती है.
बरसात में पत्ता गोभी की K-1 किस्म की खेती क्यों करें?
K-1 पत्ता गोभी की एक पुरानी और लोकप्रिय किस्म है, जिसे कई किसान बड़े उत्साह से उगाते हैं. यह किस्म करीब 1 से 1.5 किलो वजन के बड़े और सघन पत्ते देती है. इसकी खासियत यह है कि इसे अलग-अलग प्रकार की मिट्टी में उगाया जा सकता है, लेकिन उपजाऊ दोमट मिट्टी इसे सबसे ज्यादा पसंद होती है. बरसात के मौसम में जब मौसम थोड़ा ठंडा और नम रहता है, तब इस किस्म की खेती से बंपर उपज मिलती है. बाजार में इसकी मांग भी काफी अच्छी रहती है, जिससे किसानों को बेहतर दाम मिलते हैं.
पत्ता गोभी की खेती कैसे करें?
पत्ता गोभी की K-1 किस्म की खेती के लिए सबसे पहले बीजों को तैयारी करनी होती है. बीज बोने से पहले उन्हें लगभग 50 डिग्री सेल्सियस वाले गर्म पानी में 30 मिनट के लिए भिगोना चाहिए. यह तरीका बीजों को मजबूत बनाता है और अंकुरण की क्षमता बढ़ाता है. कुछ किसान बीजों को 0.01 ग्राम प्रति लीटर स्ट्रैपटोसाइकलिन के घोल में भी दो घंटे तक भिगोते हैं, जिससे बीमारियों से बचाव होता है.
खेत की तैयारी में गहरी जुताई करना बहुत जरूरी है ताकि मिट्टी ढीली और हवादार हो जाए. साथ ही खेत में अच्छी मात्रा में गोबर की खाद मिलानी चाहिए ताकि मिट्टी की उर्वरता बनी रहे. जल निकासी का भी ध्यान रखना आवश्यक है, क्योंकि पत्तागोभी ज्यादा पानी पसंद नहीं करती.
बीज बोने के बाद नियमित रूप से सिंचाई करें और खरपतवार को हटाते रहें. बरसात के मौसम में भी बीमारियों का खतरा होता है, इसलिए समय-समय पर पौधों की देखभाल करना जरूरी है.
पत्ता गोभी की इस किस्म से कितनी उपज मिल सकती है?
अगर आप एक हेक्टेयर में K-1 किस्म की पत्ता गोभी की खेती करते हैं तो आपको करीब 40 से 50 टन तक की अच्छी पैदावार मिल सकती है. यह उपज इतनी अधिक होती है कि आपकी खेती का सारा खर्च निकल जाता है और बचत के साथ-साथ अच्छी कमाई भी होती है. बाजार में पत्तागोभी की अच्छी मांग होने के कारण किसानों को इसका अच्छा दाम मिलता है.
आखिर क्यों करें K-1 किस्म की पत्ता गोभी की खेती?
- इस किस्म की पत्ता गोभी रोगों से मजबूत होती है.
- कम लागत में अधिक उपज देती है.
- उपजाऊ दोमट मिट्टी में अच्छी होती है.
- बरसात के मौसम में भी आसानी से उगाई जा सकती है.
- बाजार में इसकी मांग अच्छी होती है, जिससे अच्छी कमाई होती है.
अगर आप खेती से जुड़ा कोई नया और लाभकारी विकल्प खोज रहे हैं तो पत्ता गोभी की K-1 किस्म की खेती आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है. सही देखभाल और मेहनत से आप अपनी कमाई को लाखों में बदल सकते हैं और खेती को सफल बना सकते हैं.