जुलाई के पहले हफ्ते में करें फ्रेंचबीन की खेती, 9 लाख रुपये तक होगी कमाई

फ्रेंचबीन की खेती के लिए 15 से 20 डिग्री सेल्सियस तापमान सही माना जाता है. इसकी खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली दोमट या बलुई दोमट मिट्टी बेस्ट होती है.

नोएडा | Updated On: 30 Jun, 2025 | 03:52 PM

फ्रेंचबीन (French Bean) दलहनी फसलों के से एक है जिसे हरि फली के नाम से भी जाना जाता है. ये एक पौष्टिक फसल है जिसमें कई सेहत संबंधी गुण भी होते हैं. फ्रेंचबीन एक ऐसी फसल है जिसे लगने से मिट्टी की उर्वरक क्षमता में भी सुधार होता है. इस लिहाज से किसानों के लिए फ्रेंचबीन की खेती फायदे का सौदा साबित हो सकती है. किसानों इसके बीज बाजार से कुछ कम कीमत पर ऑनलाइ खरीद सकते हैं.

यहां से खरीदें बीज

फ्रेंचबीन की खेती के लिए जुन के आखिरी और जुलाई के पहले हफ्ते का समय सबसे सही माना जाता है. ये एक व्यावसायिक फसल है जिसकी खेती किसानों के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है. बता दें कि व्यावसायिक फसलों के बीज अकसर महंगे होते हैं जिन्हें खरीद पाना हर किसान के लिए आसान नहीं होता.

इसी कड़ी में किसानों को सहूलियत देने के लिए राष्ट्रीय बीज निगम (National Seed Corporation) फसलों के बीज बाजार से कुछ कम कीमतों पर उपलब्ध कराता है. फ्रेंचबीन के 100 ग्राम बीज का पैकेट बाजार में 88 रुपये का जबकि यही पैकेट बीज निगम 85 रुपये में उपलब्ध करा रहा है.

French Bean Seeds

बीज निगम से सस्ते में खरीदें बीज

ऑनलाइन मंगवाएं बीज

  • फ्रेंचबीन के बीज मंगवाने के लिए दिए गए लिंक पर जाएं www.mystore.in.
  • इस लिंक से आप सीधे वेबसाइट के पेज पर चले जाएंगे.
  • आपकी स्क्रीन पर फ्रेंचबीन के बीज खरीदने का ऑप्शन आएगा.
  • इसके बाद अपनी जरूरत के अनुसार पैकेट की संख्या का चुनाव कर ‘Add to Cart’ पर क्लिक करें.
  • अगली स्क्रीन पर आपको चेकआउट ‘Checkout’ का ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको अपना रजिसटर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद आपके पास एक ओटीपी (OTP) आएगा.
  • इस ओटीपी को देने के बाद आपको अपना पता (Address) देना होगा, जिसके बाद आपका ऑर्डर पूरा हो जाएगा.

कैसे होती है फ्रेंचबीन की खेती

फ्रेंचबीन की खेती के लिए 15 से 20 डिग्री सेल्सियस तापमान सही माना जाता है. इसकी खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली दोमट या बलुई दोमट मिट्टी बेस्ट होती है, जिसका pH मान 5.5 से 6.5 होना चाहिए. इसके बीजों की बुवाई से पहले खेती को अच्छे से 2 से 3 बार गहराई से जरूर जोतें और मिट्टी में 20 से 25 टन गोबर की खाद मिलाएं. बारिश के दिनों में जरूरत के हिसाब से ही सिंचाई करें, लेकिन ध्यान रहे कि खेत में जलभराव न होने दें. बता दें कि सही रख रखाव और फ्रेंचबीन की उन्नत किस्मों की खेती से किसान लगभग 9 लाख रुपये तक का शुद्ध मुनाफा कमा सकते हैं.

Published: 30 Jun, 2025 | 12:18 PM