अब घर की उगी ताजी-हरी पत्तेदार सब्जियों का लें स्वाद, NSC आपके पते पर भेजेगा बीज की मिनीकिट

अगर आप बागवानी का शौक रखते हैं और अपने ही घर में ताजी, शुद्ध और हरी पत्तेदार सब्जियां उगाना चाहते हैं तो अब ये आसान है. अपने घर में ही इन सब्जियों को उगाने के लिए अब आप इनके बीज ऑनलाइन मंगवा सकते हैं.

नोएडा | Updated On: 5 Oct, 2025 | 10:25 PM

Home Gardening Tips: आज के समय में लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग हो गए हैं. वे अपने खाने में ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जियों को शामिल करने लगे हैं. यही कारण है कि बाजार में इन सबजियों की खूब मांग हो रही है. ऐसे में किसानों के बीच भी इन हरी पत्तेदार सब्जियों की खेती का चलन तेज होता जा रहा है. खास बात ये है कि आज के दौर में जब खाने पीने का सामान भी मिलावटी मिलता है तब ये पत्तेदार सब्जियों को आप आसानी से अपने घर में भी उगा सकते हैं. जो लोग बागवानी का शौक रखते हैं उनके लिए इन सब्जियों को उगाना बेहतर विकल्प हो सकता है. घर में ही इन सब्जियों को उगाने से खाने के लिए ताजी, हरी और शुद्ध सब्जियों का इस्तेमाल किया जा सकेगा.

यहां से खरीदें बीज

गार्डनिंग (Gardening)और सब्जियों की खेती (Vegetable Farming) की बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए राष्ट्रीय बीज निगम (National Seed Corporation) किसानों की सुविधा के लिए और होम गार्डनिंग करने वालों के लिए हरी पत्तेदार सब्जियों की किट उपलब्ध करा रहा है. इस बीज किट में आपको 5 हरी पत्तेदार सब्जियों के बीज मिलेंगे. बता दें कि, बीज निगम ये किट 17 फीसदी छूट के साथ मात्र 165 रुपये में उपलब्ध करा रहा है. आप चाहें तो ये किट आसानी से ऑनलाइन खरीद सकते हैं.

NSC से खरीदें सब्जियों की बीज किट (Photo Credit- NSC)

हरी पत्तेदार सब्जियां खाने के फायदे

घर में ही उगाई गईं इन पत्तेदार सब्जियों का सेवन करने से सेहत संबंधी बहुत से फायदे मिलते हैं. इन पत्तेदार सब्जियों को खाने से दिल संबंधी बीमारियों के होने का खतरा कम होता है, साथ ही कैंसर जैसी बीमारी का भी बचाव होता है. जो लोग वजन घटाने चाहते हैं उनके लिए हरी सब्जियां बेहद ही कारगर साबित होती हैं और इनके सेवन से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है. हरी सब्जियों के नियमित सेवन से पाचन तंत्र भी ठीक रहता है. इसके अलावा बालों और स्किन के लिए भी ये सब्जियां फायदेमंद होती हैं.

ऐसे करें ऑनलाइन ऑर्डर

बीज किट में मिलेंगी 5 सब्जियां

राष्ट्रीय बीज निगम की ओर से उपलब्ध कराई जा रही हरी पत्तेदार सब्जियों (Green Leafy Vegetables)की किट में 5 सब्जियों के बीज हैं. इन सब्जियों में अजमोदा (Parsley), अजवाइन (Celery), केल (Kale), पाक चोई (Pak Choi) और नींबू तुलसी (Lemon Basal) शामिल हैं.

Published: 6 Oct, 2025 | 06:00 AM

Topics: