National Seed Corporation: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई कुछ पल सुकून के चाहता है,यही कारण है कि लोगों के बीच अब गार्डनिंग का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. खास बात ये है कि गार्डनिंग का शौक रखने वाले लोग बड़ी संख्या में फूलों को लगाकर अपने घर को खूबसूरत लुक देते हैं. फूल केवल बगीचे की सुंदरता बढ़ाने के लिए ही नहीं, बल्कि सेहत और मानसिक शांति के लिए भी बेहद ही फायदेमंद होते हैं. इन्हीं फूलों में से एक है Calliopsis Tinctoria. आमतौर पर इन्हें Golden Tickseed या Plains Coreopsis भी कहा जाता है. बता दें कि, ये फूल अपने चमकीले पीले और लाल रंग के कारण बगीचे की खूबसूरती को चार चांद लगाते हैं. इसके साथ ही इन फूलों का इस्तेमाल हर्बल चिकित्सा में भी होता है.
यहां से खरीदें बीज
Calliopsis Tinctoria के फूल लगाने के लिए आपको राष्ट्रीय बीज निगम (National Seed Corporation) से 3 ग्राम बीज का पैकेट 66 फीसदी छूट के साथ मात्र 17 रुपये में ऑनलाइन मंगवा सकते हैं. बता दे कि, बाजार में इन फूलों का यही पैकेट 50 रुपये में उपलब्ध है. यानी बीज निगम ये पैकेट 33 रुपये सस्ते में दे रहा है.
ऑनलाइन करें ऑर्डर
- Calliopsis Tinctoria बीज खरीदने के लिए राष्ट्रीय बीज निगम की आधिकारिक ई-कॉमर्स वेबसाइट ONDC के तहत mystore.in पर जाएं.
- Calliopsis Tinctoria बीज के पैकेट पर क्लिक करें.
- अगली स्क्रीन पर आपको चेकआउट ‘Checkout’ का ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको अपना रजिसटर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद आपके पास एक ओटीपी (OTP) आएगा.
- ओटीपी भरने के बाद अपने घर का पता देकर ऑर्डर पूरा करें.
हर्बल चिकित्सा में कारगर
पारंपरिक हर्बल उपचार की बात करें तो Calliopsis Tinctoria के फूलों का इस्तेमाल सालों से किया जाता रहा है. दरअसल, इन फूलों से बनी चाय को एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के लिए जाना जाता है जो कि शरीर से जहरीले तत्वों को बाहर निकालने में मदद करती हैं. साथ ही ये फूल दिल संबंधी बीमारी और शरीर के पाचन तंत्र को सुधारने का भी काम करता है. इसके अलावा मानसिक तनाव और थकान को दूर करने के लिए भी इन फूलों का इस्तेमाल किया जाता है.
घर में लगाने के फायदे
घर में Calliopsis Tinctoria लगाने का सबसे बड़ा फायदा है कि इसके रंग-बिरंगे फूल गार्डन को आकर्षक और जीवंत बना देते हैं. साथ ही ये पौधा कम देखभाल में भी अच्छे से बढ़ता है, यही कारण है कि यह सूखी मिट्टी और कम पानी में भी अच्छी ग्रोथ करता है. इन फूलों का एक फायदा ये भी है कि ये घर में मधुमक्खियों और तितलियों को आकर्षित करते हैं और गुलदस्ते और बगीचों को सजाने के लिए भी ये फूल बहुत फायदेमंद साबित होती है.