NSC: कमाई से लेकर सेहत तक…सबका ध्यान रखेगा सहजन का पेड़, किसान सस्ते में खरीदें बीज

सहजन की बढ़ती डिमांड और किसानों के बीच इसके बढ़ते क्रेज को लेकर सरकार की तरफ से भी सहजन की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है. कोई किसान कम समय, कम निवेश और कम मेहनत में ज्यादा पैसा कमाना चाहता है तो सहजन की खेती उसके लिए अच्छा विकल्प हो सकती है.

नोएडा | Updated On: 13 Oct, 2025 | 10:06 PM

Moringa Farming: मोरिंगा यानी सहजन एक ऐसा पेड़ है जो किसानों को कम लागत में अच्छी कमाई कराता है. यही कारण है कि किसानों के बीच इसकी खेती का चलन तेजी से बढ़ रहा है. इसके साथ ही सहजन में मौजूद बहुत से औषधीय गुणों के कारण आज बाजार में भी इसकी बहुत डिमांड है. ऐसे में अगर कोई किसान कम समय, कम निवेश और कम मेहनत में ज्यादा पैसा कमाना चाहता है तो सहजन की खेती उसके लिए अच्छा विकल्प हो सकती है. इसकी खासियत है कि इसे सुपरफूड और चमत्कारी पौधा भी कहा जाता है क्योंकि इसका हर भाग – पत्तियां, फलियां, फूल, बीज, जड़ – सभी किसी न किसी रूप में इस्तेमाल किए जाते हैं. किसान चाहें तो इसके बीजों को ऑनलाइन घर बैठे ही मंगवा सकते हैं.

यहां से खरीदें बीज

सहजन की बढ़ती डिमांड और किसानों के बीच इसके बढ़ते क्रेज को लेकर सरकार की तरफ से भी सहजन की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय बीज निगम (National Seed Corporation) किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन सहजन के बीज उपलब्ध करा रहा है. बीज निगम एनएससी फार्म सोना मोरिंगा के 10 ग्राम बीज का पैकेट 15 फीसदी छूट के साथ मात्र 34 रुपये में उपलब्ध करा रहा है.

NSC सस्ते में उपलब्ध करा रहा मोरिगा के बीज (Photo Credit- NSC)

ऐसे करें ऑनलाइन ऑर्डर

फार्म सोना की खासियत

फार्म सोना सहजन की एक खास किस्म है, अन्य जिसका स्वाद अन्य किस्मों के मुकाबले काफी बेहतर होता है. वहीं, इस किस्म के पौधों से किसान लगातार चार साल तक फलियां ले सकते हैं.बता दें कि, सहजन के पौधों में बुवाई के बाद करीब 90 से 100 दिनों बाद फूल आना शुरू हो जाता है. इसकी फली की लंबाई लगभग 45 से 75 सेंटीमीटर की होती है. साथ ही इस किस्म से साल में लगभग चार बार फली मिलती है. बता दें कि, इसकी प्रति एकड़ फसल से किसान सालाना 2 लाख से 3 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.

औषधीय गुणों से भरपूर

सहजन की पत्तियां, फलियां और जड़ एंटीबायोटिक, एंटीऑक्सीडेंट, और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती हैं, जो कि डायिबिटीज को कंट्रोल करने, ब्लड प्रेशर लेवल को घटाने और कोलेस्ट्रॉल कम करने में मदद करते हैं. आयुर्वेद में सहजन को 300 से ज्यादा रोगों में कारगर माना जाता है.

Published: 14 Oct, 2025 | 09:00 AM

Topics: