अब गरीब परिवारों को अपनी बेटियों की शादी के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बड़ी राहत देते हुए ऐलान किया है कि वो मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना 2025-26 के तहत बेटियों की शादी पर 1 लाख रुपये तक का खर्च उठाएगी. इस योजना का फायदा गरीब, बेसहारा और जरूरतमंद बेटियों को मिलेगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पहला सामूहिक विवाह कार्यक्रम 2 नवंबर 2025 को होगा.
क्या है ये योजना और कैसे मिलेगा फायदा?
इस योजना के तहत सरकार हर पात्र बेटी की शादी पर 1 लाख रुपये की मदद देगी. इसमें से 60 हजार रुपये सीधे लड़की के बैंक खाते में जाएंगे. 25 हजार रुपये की गृहस्थी का सामान (जैसे बर्तन, पलंग, फर्नीचर वगैरह) मिलेगा और 15 हजार रुपये शादी की बाकी तैयारियों जैसे टेंट, खाना, पंडाल, लाइट आदि पर खर्च किए जाएंगे. इस योजना का मकसद यह है कि गरीब परिवारों को शादी के खर्च से राहत मिले और बेटियों की शादी अच्छे से, सम्मान के साथ हो सके. सामूहिक शादी से दिखावे और फिजूल खर्च पर भी रोक लगेगी.
कौन-कौन ले सकता है योजना का लाभ?
इस योजना का लाभ केवल उन्हीं परिवारों को मिलेगा जो उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हों और जिनकी सालाना आय 3 लाख रुपये से कम हो. योजना के तहत लड़की की उम्र शादी के दिन कम से कम 18 साल और लड़के की उम्र 21 साल होनी चाहिए. इसके अलावा अविवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता और दिव्यांग बेटियां भी इस योजना के लिए पात्र हैं. विशेष रूप से निराश्रित और बेसहारा बेटियों को योजना में प्राथमिकता दी जाएगी. यह योजना समाज के कमजोर वर्गों की बेटियों को सम्मान के साथ शादी का अवसर देने के उद्देश्य से चलाई जा रही है.
कैसे करें ऑनलाइन आवेदन?
इस योजना के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान है. आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है, बस अपने मोबाइल या कंप्यूटर से सरकार की वेबसाइट www.cmsvy.upsdc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेजों में आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), बैंक पासबुक की कॉपी, लड़की और लड़के की उम्र का प्रमाण तथा पासपोर्ट साइज फोटो शामिल हैं. ध्यान रहे कि आवेदन शादी की तारीख से कम से कम 7 दिन पहले जरूर कर दें, तभी योजना का लाभ मिल पाएगा.
नवंबर से मार्च तक कुल 33 शुभ तिथियां तय
इस बार सामूहिक विवाह के लिए 33 शुभ तिथियां तय की गई हैं. पहला विवाह कार्यक्रम 2 नवंबर को होगा. इसके बाद नवंबर से लेकर मार्च तक कई खास तारीखों पर शादी कार्यक्रम होंगे.
तय तारीखें कुछ इस तरह हैं:–
- नवंबर 2025:- 2, 3, 6, 8, 12, 13, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 25, 30
- दिसंबर 2025:- 4, 5, 6
- फरवरी 2026 :- 4, 5, 6, 8, 10, 12, 14, 19, 20, 21, 24, 25, 26
- मार्च 2026:- 2, 3, 4, 7, 8, 9, 11, 12
इन तिथियों पर जिलेवार सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. मंडप सजेंगे, शहनाई बजेगी और बेटियों की विदाई खुशी-खुशी होगी.
सरकार की पहल से गरीब परिवारों को राहत
सरकार की यह योजना गरीब और कमजोर वर्ग के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. पहले जहां बेटियों की शादी को लेकर मां-बाप तनाव में रहते थे, अब वही शादी सरकारी मदद से खुशी का मौका बन रही है. इस योजना से न सिर्फ बेटियों की शादी आसान होगी, बल्कि समाज में एक अच्छा संदेश भी जाएगा कि सरकार बेटियों के साथ खड़ी है. खासकर उन परिवारों के लिए, जिनके पास ज्यादा साधन नहीं हैं.
जरूरी जानकारी
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना 2025-26 के तहत उत्तर प्रदेश सरकार गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिए 1,00,000 रुपये की मदद देती है. इसमें 60,000 रुपये सीधे कन्या के खाते में नकद दिए जाते हैं, 25,000 रुपये की गृहस्थी सामग्री (जैसे पलंग, बर्तन, फर्नीचर) मिलती है और 15,000 रुपये शादी की व्यवस्था जैसे टेंट, पंडाल और भोजन पर खर्च किए जाते हैं. इस योजना का लाभ उठाने के लिए शादी से कम से कम 7 दिन पहले www.cmsvy.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होता है. अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के समाज कल्याण विभाग कार्यालय में संपर्क करें.