किसानों को नहीं मिल रही खाद, स्टॉक में बचा है केवल 42,000 टन यूरिया.. मंत्री की केंद्र से खास अपील

तेलंगाना में यूरिया की भारी किल्लत से किसान परेशान हैं. कृषि मंत्री ने केंद्र से तुरंत यूरिया कोटा जारी करने की मांग की है. राज्य में अब तक 62,473 मीट्रिक टन की कमी है.

नोएडा | Updated On: 24 Aug, 2025 | 04:05 PM

तेलंगाना में यूरिया की भारी किल्लत है. किसानों को एक बोरी खाद के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. इसी बीच कृषि मंत्री तुम्माला नागेश्वर राव ने कहा कि यूरिया आवंटन में देरी के कारण किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और अगर समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो खड़ी फसलें भी प्रभावित हो सकती हैं. उन्होंने कहा कि राज्य को तुरंत अपने पूरे यूरिया कोटे की जरूरत है. ऐसे में केंद्र सरकार को तुरंत तेलंगाना के कोटे की खाद जारी करनी चाहिए.

द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सचिवालय में रामागुंडम फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स (RFCL) और नागार्जुन फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स (NFCL) के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में मंत्री ने कहा कि अब तक 62,473 मीट्रिक टन यूरिया की कमी बनी हुई है. तुम्माला ने उर्वरक कंपनियों से आग्रह किया कि किसानों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए इस सप्ताह के भीतर कम से कम 50 फीसदी लंबित आपूर्ति की डिलीवरी कर दी जाए. इस पर RFCL अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आवश्यक मात्रा में यूरिया उपलब्ध कराया जाएगा और मांग पूरी करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

42,000 मीट्रिक टन यूरिया का स्टॉक मौजूद

मंत्री ने कहा कि फिलहाल राज्य में 42,000 मीट्रिक टन यूरिया का स्टॉक मौजूद है और शनिवार को 6,543 मीट्रिक टन यूरिया और पहुंचने की उम्मीद है. इसके अलावा, महीने के अंत तक 37,877 मीट्रिक टन यूरिया और भी चरणबद्ध तरीके से राज्य में पहुंचने वाला है. मंत्रियों ने किसानों से नहीं घबराने की अपील की और भरोसा दिलाया कि उन्हें जरूरत के अनुसार पूरा यूरिया उपलब्ध कराया जाएगा.

बीजेपी और बीआरएस मिलकर कर रहे साजिश

इस बीच, राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष जी. चिन्‍ना रेड्डी ने आरोप लगाया कि बीजेपी और बीआरएस मिलकर राज्य सरकार के खिलाफ साजिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि खरीफ सीजन के दौरान यूरिया आपूर्ति को रोकना राज्य के कृषि क्षेत्र को अस्थिर करने की एक चाल है. चिन्ना रेड्डी ने कहा कि अप्रैल से अगस्त के बीच राज्य को 8.30 लाख मीट्रिक टन यूरिया की जरूरत थी, लेकिन अब तक केवल 5.36 लाख मीट्रिक टन ही मिला है. उन्होंने केंद्र सरकार पर जानबूझकर यूरिया की आपूर्ति रोकने का आरोप लगाया और केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एन. रामचंदर राव से आग्रह किया कि वे इस मुद्दे को केंद्र के सामने उठाएं.

तेलंगाना में इतने टन यूरिया की कमी

वहीं, कल खबर सामने आई थी कि केंद्र सरकार ने खरीफ 2025 के लिए तेलंगाना को 9.8 लाख मीट्रिक टन यूरिया आवंटित किया था, जिसमें से अगस्त तक 8.3 लाख मीट्रिक टन की जरूरत थी. लेकिन अब तक राज्य को सिर्फ 5.42 लाख मीट्रिक टन ही मिला है, यानी करीब 2.88 लाख मीट्रिक टन की कमी है.

Published: 24 Aug, 2025 | 04:00 PM