मध्य प्रदेश में किसानों पर पराली जलाने को लेकर उठाए गए सख्त कदम के बाद अब कृषि यूनिवर्सिटी पर सरकार ने जुर्माना लगाया है. दरअसल, मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक कृषि विश्वविद्यालय में पराली जलाने के मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए सरकार ने यूनिवर्सिटी पर कड़ी एक्शन लिया है. सरकार ने कृषि यूनिवर्सिटी पर 2500 रुपये का जुर्माना लगाया है. बता दें कि प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार पराली जलाने के कारण इंदौर में जलवायु का स्तर खराब हो रहा है. जबकि सफाई के मामले में इंदौर को देश का सबसे साफ शहर का दर्जा मिला है. तो चलिए जान लेते हैं क्या है यह पूरा मामला.
यूनिवर्सिटी परिसर में पराली जलाने का मामला
पीटीआई के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक कृषि यूनिवर्सिटी के परिसर में खेत में पराली जलाने का मामला सामने आया था. जिसके बाद प्रशासन से कड़ा रुख अपनाते हुए यूनिवर्सिटी पर 2500 रुपये का जुर्माना लगाया है. एक अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार पराली जलाने की समस्या को पूरी तरह से खत्म करने पर जोर दे रही है. इसी कड़ी में किसान पर भी पराली जलाने को लेकर सरकार सख्त है. जिला अधिकारी आशीष सिंह का कहना है कि जिले में पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ एफआईआर भी की जा रही है.
यूनिवर्सिटी को सख्त एक्शन लेने के निर्देश
अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि प्रशासन की तरफ से कृषि यूनिवर्सिटी को एक लेटर लिखा जाएगा. जिसमें यूनिवर्सिटी परिसर में पराली जलाने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया जाएगा. जिला अधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि पराली जलाना गलत है इसीलिए सरकारी नियमों का पालन करते हुए पराली जलाने पर यूनिवर्सिटी पर जुर्माना लगाया गया है.
किसानों पर 16.71 लाख रुपये का जुर्माना
बता दें कि हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने इंदौर जिले में खेतों में पराली जलाने पर किसानों पर सख्त एक्शन लिया था. सरकार ने 770 किसानों पर करीब 16.71 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था. इसके साथ ही तीन खेत मालिकों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी. उस समय भी जिला अधिकारी आशीष सिंह ने कहा था कि नियम तोड़ने वालों पर सख्ती करना जरूरी है. बता दें कि इंदौर को देश का सबसे साफ शहर माना जाता है और ऐसे में पराली जलाने से शहर की हवा का स्तग खराब हो रहा है.