मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं के बोर्ड रिजल्ट जारी हो चुके हैं. मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत 76.22% और 10वीं का रिजल्ट 92.73 प्रतिशत रहा है. 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं में प्रदेश की लड़कियों ने टॉप कर बाजी मारी है. ऐसे में प्रदेश की लड़कियों के लिए अच्छी खबर है. मुख्य मंत्री डॉ मोहन यादव की सरकार प्रदेश की लड़कियों को आगे बढ़ाने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास करती है. इसी कड़ी में प्रदेश सरकार की ओर से कई योजनाएं भी चलाई जा रही हैं. ऐसी ही एक योजना है ‘लाडली लक्ष्मी योजना’. तो चलिए जान लेते हैं क्या है एमपी सरकार की यह योजना और कैसे बोर्ड परीक्षाओं में पास होने वाली लड़कियों को मिलेगा इसका लाभ.
क्या है लाडली लक्ष्मी योजना
मध्य प्रदेश में लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में साल 2007 में हुई थी. इस योजना के तहत प्रदेश में लिंगानुपात के अंतर को कम करने में सरकार को सफलता मिली. इसके साथ ही इस योजना की सफलता के बाद प्रदेश में लाडली लक्ष्मी योजना -2 की शुरुआत की गई. इस योजना के तहत प्रदेश की लड़कियों को पढ़ाई के लिए सरकार छात्रवृत्ति देती है.
छठी क्लास से 12वीं तक की बेटियों को छात्रवृत्ति
मध्य प्रदेश सरकार की लाडली लक्ष्मी योजना प्रदेश की लड़कियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. इस योजना की मदद से सरकार उन लड़कियों की मदद कर रही है जो पढ़ना तो चाहती हैं लेकिन आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई नहीं कर पा रही हैं. बता दें कि इस योजना के तहत कक्षा 6 में जाने वाली लड़कियों को 2 हजार, कक्षा 9 में जाने वाली लड़कियों को 4 हजार, कक्षा 11 में जाने वाली लड़कियों को 6 हजार और कक्षा 12 में जाने वाली लड़कियों को 6 हजार रुपये ई- पेमेंट के जरिए बतौर छात्रवृत्ति दी जाती है. इस योजना से सबसे बड़ी मदद 12वीं पास करने वाली लड़कियों को मिलती है. 12वीं पास करने वाली लड़कियों को ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए सरकार 25 हजार रुपये की छात्रवृत्ति देती है. ध्यान देने वाली बात यह है कि यह राशि ग्रेजुएशन प्रथम वर्ष और अंतिम वर्ष में प्रवेश करने पर दी जाती है.
योजना के लिए ऐसे करें आवेदन
एमपी लाडली लक्ष्मी योजना के लिए प्रदेश की लड़कियां ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं. आवेदन के लिए छात्राओं को आधिकारिक वेबसाइट ladlilaxmi.mp.gov.in पर जाना होगा. इसके साथ ही योजना में आवेदन करने के लिए सभी जरूरी दस्तावेज जैसे छात्रा का माता-पिता के साथ फोटो, मूल निवास प्रवाण पत्र, परिवार का राशन कार्ड, छात्रा का जन्म प्रमाण पत्र और छात्रा का टीकाकरण कार्ड आदि अपलोड करना जरूरी है. सभी दस्तावेजों को अपलोड करने और आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद छात्रवृत्ति की राशि सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी. बता दें कि इस योजना में आवेदन के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना होगा.