किसान नेता डल्लेवाल पटियाला के हॉस्पिटल में शिफ्ट, 30 मार्च को बड़ा आंदोलन

जगजीत सिंह डल्लेवाल को पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस जालंधर में ले जाया गया था. जबकि, बाकी नेताओं को पटियाला जेल में रखा गया है.

रिजवान नूर खान
Noida | Updated On: 24 Mar, 2025 | 01:01 PM

एमएसपी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को जालंधर के मेडिकल इंस्टीट्यूट से पटियाला के हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है. खनौरी और शंभू बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे कई किसान नेताओं को पंजाब सरकार ने हिरासत में रखा है. हिरासत में लिए जाने के विरोध में बीते दिनों दर्ज की गई अपील पर आज पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है. किसान नेताओं ने कहा है कि 30 मार्च को बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा.

19 मार्च से हिरासत में कई बड़े किसान नेता

सभी फसलों पर एमएसपी गारंटी कानून की मांग को लेकर 13 फरवरी 2024 से किसान आंदोलन चल रहा है. खनौरी बॉर्डर पर 26 नवंबर से आमरण अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल को पंजाब पुलिस ने 19 मार्च को हिरासत में ले लिया है. उनके साथ ही सरवन सिंह पंधेर, अभिमन्यु कोहाड़ समेत कई नेताओं को हिरासत में रखा गया है. जगजीत सिंह डल्लेवाल को पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस जालंधर में ले जाया गया था. जबकि, बाकी नेताओं को पटियाला जेल में रखा गया है.

डल्लेवाल जालंधर से पटियाला शिफ्ट

भारतीय किसान नौजवान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज जागलान ने किसान इंडिया को बताया कि सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल को पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस जालंधर से पटियाला के राजेंद्रा हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है. उन्होंने कहा कि डल्लेवाल को आमरण अनशन करते हुए 118 दिन हो चुके हैं. हिरासत के बाद से उन्होंने पानी पीना भी बंद कर दिया है. समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार 23 मार्च को किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल को सुरक्षा के बीच जालंधर कैंट पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से पटियाला के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया है.

हिरासत में किसानों से मिलने पहुंचे लखविंदर औलख

हरियाणा में भारतीय किसान एकता के प्रदेश अध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख आज 24 मार्च को हिरासत में रखे किसान नेताओं से मिलने गए हैं. इसके बाद आंदोलन को लेकर नई रणनीति का ऐलान किया जाएगा. भगत सिंह के शहीदी दिवस के मौके पर उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान झूठे हैं और शहीद भगत सिंह की पगड़ी बांधकर उनके पैतृक गांव में शपथ ग्रहण का नाटक करके भगत सिंह के रास्ते पर चलने वाले क्रांतिकारी लोगों की आवाज को कुचलने का काम किया है. उन्होंने कहा कि सीएम पंजाब ने शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे किसानों के दोनों मोर्चों पर कार्रवाई की है उससे पूरे किसान वर्ग और हर वर्ग में भारी रोष है.

30 मार्च को आंदोलन पर आज ऐलान

किसान नेता मनोज जागलान ने कहा कि 24 मार्च को पंजाब, हरियाणा, तमिलनाडु समेत कई राज्यों में मुख्यमंत्री भगवंत मान का पुतला दहन किया जाएगा. इसके साथ ही गांव स्तर पर किसान पंचायतें होंगी. उन्होंने कहा कि आज मोहाली में 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें आंदोलन की रणनीति और आगामी कार्यक्रमों की घोषणा की जाएगी. उन्होंने कहा कि 30 मार्च को बड़े आंदोलन की घोषणा की जाएगी. इसके अलावा सीएम मान के आवास के घेराव की रणनीति भी बनाई जा रही है.

कोर्ट में अपील पर सुनवाई संभव

किसान नेता मनोज जागलान ने ‘किसान इंडिया’ के साथ इंटरव्यू में बताया कि किसान नेताओं को हिरासत में लिए जाने के खिलाफ पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में 20 मार्च को अपील दायर की गई है. अपील में सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल समेत अन्य किसान नेताओं को हिरासत में लिए जाने को लेकर सवाल किए गए हैं. उन्होंने कहा कि सोमवार को कोर्ट में पंजाब सरकार और पंजाब के डीजीपी से इस कार्रवाई पर सवाल जवाब होगा. किसान नेता ने उम्मीद जताई है कि पंजाब और हरियाणा कोर्ट किसानों को कुचलने के लिए किए गए पंजाब सरकार की कार्रवाई पर अहम निर्देश जारी कर सकती है.

ये भी पढ़ें –

क्यों छिड़ी है MSP की लड़ाई.. धान-गेहूं और सरसों का गणित, जानिए सभी फसलों का दाम

टिश्यू कल्चर से गन्ने की किस्में तैयार होंगी, किसानों को 23173 करोड़ रुपये भेजे

गन्ना किसानों को मुफ्त ट्रेनिंग देंगे KVK, वैज्ञानिक ने बताई उपज बढ़ाने की तकनीक

पंजाब में AAP सरकार के खिलाफ उबाल, किसान नेताओं के साथ कांग्रेस BJP ने घेरा

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 24 Mar, 2025 | 12:47 PM

गेहूं की उत्पत्ति किस क्षेत्र से हुई थी?

Side Banner

गेहूं की उत्पत्ति किस क्षेत्र से हुई थी?