Rahul Gandhi Press Conference: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने फिर बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कर्नाटक के अलंद विधानसभा क्षेत्र में वोटर्स की लिस्ट से नाम हटाने की साजिश रची गई. उन्होंने दावा किया कि 6018 फर्जी आवेदन दाखिल किए गए और यह काम एक सॉफ्टवेयर की मदद से हुआ. राहुल ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताया और मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) पर भी गंभीर सवाल उठाए.
अलंद में 6018 आवेदन दाखिल किए गए
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अलंद क्षेत्र में 6018 आवेदन वोट हटाने के लिए दाखिल किए गए. खास बात यह है कि जिन लोगों के नाम पर ये आवेदन भरे गए, उन्होंने खुद कभी ऐसा नहीं किया. यानी किसी और ने उनकी पहचान का इस्तेमाल करके फर्जीवाड़ा किया. यह सब कुछ सॉफ्टवेयर के जरिए हुआ, जिसमें अलग-अलग राज्यों के मोबाइल नंबर इस्तेमाल किए गए.
“सच के बिना कुछ नहीं कहूंगा”- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने साफ कहा कि वह मंच पर वही बातें बोलते हैं, जो 100 फीसदी सच और सबूत पर आधारित हों. उन्होंने कहा-“मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो अपने देश, संविधान और लोकतंत्र से प्यार करता हूं. मैं यहां कोई झूठ नहीं कहूंगा, सिर्फ वही बताऊंगा जो प्रमाणित है.”
CEC पर राहुल का निशाना
राहुल गांधी ने भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि CEC उन ताकतों को बचा रहे हैं, जो लोकतंत्र को बर्बाद कर रही हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि चुनाव आयोग को लोकतंत्र को बचाने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए, न कि दोषियों को बचाने की.
कैसे पकड़ा गया फर्जीवाड़ा?
राहुल गांधी ने बताया कि यह पूरा मामला तब सामने आया जब बूथ लेवल अधिकारी ने देखा कि उसके चाचा का वोट गायब हो गया. जब जांच की गई तो पता चला कि वोट हटाने वाले का नाम पड़ोसी के नाम से दर्ज है. पड़ोसी ने कहा कि उसने कोई वोट नहीं हटाया. इस तरह पता चला कि किसी और ताकत ने सॉफ्टवेयर के जरिए वोटर्स लिस्ट से नाम काट दिए.
राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में गवाही
राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकांत नाम के शख्स ने चौंकाने वाला खुलासा किया. उसने बताया कि उसके नाम से 12 वोट डिलीट कर दिए गए. उसे तब पता चला जब एक महिला ने आकर पूछा कि उसने उसके रिश्तेदार का वोट क्यों हटाया. बाद में जब जांच हुई तो साफ हो गया कि असल में उसके नाम से गलत तरीके से आवेदन किया गया था.
“हाइड्रोजन बम आने वाला है”-राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि यह तो बस शुरुआत है, असली “हाइड्रोजन बम” अभी आना बाकी है. उन्होंने कहा कि यह मुद्दा युवाओं को दिखाने के लिए है कि चुनावों में किस तरह धांधली की जा रही है. राहुल पहले भी कई बार कह चुके हैं कि वोटर्स लिस्ट से लाखों लोगों के नाम टारगेट करके हटाए जा रहे हैं.
चुनावी धांधली और EVM पर सवाल
यह कोई पहला मौका नहीं है जब राहुल गांधी ने चुनावी धांधली का आरोप लगाया हो. वह लगातार EVM और वोटर्स लिस्ट पर सवाल उठाते रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार कर्नाटक CID ने भी मामले को गंभीरता से लिया है और चुनाव आयोग को 18 पत्र लिखे हैं. इन पत्रों में पूछा गया है कि किन नंबरों से वोट काटने की कोशिश हुई. राहुल ने दावा किया कि 14 मिनट में 12 वोट हटाने की कोशिश की गई और 36 सेकेंड में ही फॉर्म भरे और जमा कर दिए गए.
- PM Kisan Yojana के लाभार्थियों को एडवांस में मिलेंगे 2000 रुपये, जानिए किस्त जारी करने के लिए मंत्रालय ने क्या कहा
- हल्दी, करौंदा की खेती पर सरकार दे रही 10 हजार रुपये, स्प्रिंकलर लगवाने पर 90 फीसदी सब्सिडी पाएं किसान
- यमुना और हिंडन की बाढ़ में अभी भी डूबे दर्जनों गांव, गन्ना में बीमारी लग रही.. गेहूं बुवाई में देरी की चिंता