वर्तमान में नई तकनीक से लैस मशीनों, एआई और मॉडर्न उपकरणों की मदद से खेती करने को प्राथमिकता दी जा रही है, क्योंकि लागत और समय की बचत हो रही है. केंद्रीय कृषि मंत्री ने भी किसानों को स्मार्ट तरीके से खेती करने की सलाह दी है. मध्य प्रदेश प्रवास के दौरान उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक तरीके से खेती करने पर बंपर उपज हासिल होगी. जबकि, किसानों की कृषि लागत में गिरावट आएगी और यही तरीका किसानों की आमदनी बढ़ाने का सबसे बड़ा जरिया बनेगा. बता दें कि आज कृषि मंत्री कर्नाटक दौरे पर हैं.
खेत में रोपी गई बासमती की नई किस्मों को देखा
कई दिनों से मध्य प्रदेश प्रवास पर रहे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने खेत पर पहुंचकर फसलों का निरीक्षण किया. खेत में पूसा संस्थान की ओर से विकसित बासमती चावल की पीबी-1885 किस्म, पीबी-1637 और पीबी-1 किस्मों को देखा. उन्होंने अपने खेतों में इसी धान को लगाया है. उन्होंने कहा किसानों से वैज्ञानिक पद्धतियों को अपनाने की अपील की. कहा कि इससे समय की बचत होती है और कृषि लागत भी कम लगती है.
कर्नाटक के किसानों पशुपालकों से मिलेंगे
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 29 अगस्त शुक्रवार को कर्नाटक दौरे पर हैं. वह मैसूर स्थित सुत्तूर मठ में डॉ. शिवरात्रि राजेंद्र महास्वामीजी की 110वीं जयंती समारोह में शामिल हो रहे हैं. इसके अलावा वह बेंगलुरू स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के संस्थानों का दौरा करेंगे. वे सबसे पहले राष्ट्रीय कृषि कीट संसाधन ब्यूरो (ICAR-NBAIR) जाएंगे, जहां वे पौधारोपण करेंगे, राष्ट्रीय कीट संग्रहालय और लाइव इनसेक्ट रिपोजिटरी का देखेंगे. इशके साथ ही जैविक कीट नियंत्रण से जुड़ी ICAR-NBAIR की नई टेक्नोलॉजी प्रदर्शनी देखेंगे.
पशु रोगों से बचाव के लिए कार्यक्रमों की जानकारी लेंगे
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ICAR के राष्ट्रीय पशुरोग जानपदिक एवं सूचना विज्ञान संस्थान (NIVEDI) का दौरा करेंगे. इस दौरान वे संस्थान की गतिविधियों की समीक्षा करेंगे और किसानों, पशुपालकों, स्टार्टअप उद्यमियों, वैज्ञानिकों और अन्य हितधारकों से संवाद करेंगे. वे विशेष रूप से राष्ट्रीय पशु स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण कार्यक्रमों जैसे PPR, ब्रुसेलोसिस, CSF, FMD और LSD में NIVEDI के योगदान, रोग पूर्वानुमान प्रणाली, आर्थिक प्रभाव आकलन तथा One Health गतिविधियों की प्रगति पर ध्यान देंगे. शिवराज सिंह पशुपालकों की कार्यशाला में भाग लेकर उन्हें संबोधित भी करेंगे और उन किसानों से बातचीत करेंगे.