नए साल की रात 12 बजते ही लोग खाते हैं 12 अंगूर, जानिए क्यों निभाई जाती है यह अनोखी रस्म

स्पेन में जैसे ही नए साल की रात घड़ी की सुइयां 12 पर पहुंचती हैं, वैसे ही वहां घंटियां बजनी शुरू हो जाती हैं. हर घंटी के साथ लोग एक-एक अंगूर खाते हैं. इस तरह कुल 12 सेकंड में 12 अंगूर खाने की कोशिश की जाती है. हर अंगूर के साथ लोग आने वाले महीने के लिए खुशहाली, सेहत और तरक्की की कामना करते हैं.

Kisan India
नई दिल्ली | Updated On: 31 Dec, 2025 | 10:30 AM
Instagram

New Year 2026: नया साल आते ही दुनिया के अलग-अलग देशों में खुशियां मनाने के अपने-अपने अंदाज देखने को मिलते हैं. कहीं आतिशबाजी से आसमान जगमगा उठता है, कहीं लोग परिवार और दोस्तों के साथ जश्न मनाते हैं, तो कहीं खाने-पीने से जुड़ी अनोखी परंपराएं निभाई जाती हैं. इन्हीं खास परंपराओं में से एक है नए साल की रात 12 बजते ही 12 अंगूर खाने की रस्म, जो स्पेन में बड़े ही उत्साह और विश्वास के साथ निभाई जाती है. यह परंपरा न सिर्फ वहां की संस्कृति का हिस्सा है, बल्कि नए साल की उम्मीदों और शुभकामनाओं से भी गहराई से जुड़ी हुई है.

12 अंगूर खाने की अनोखी परंपरा क्या है

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्पेन में जैसे ही नए साल की रात घड़ी की सुइयां 12 पर पहुंचती हैं, वैसे ही वहां घंटियां बजनी शुरू हो जाती हैं. हर घंटी के साथ लोग एक-एक अंगूर खाते हैं. इस तरह कुल 12 सेकंड में 12 अंगूर खाने की कोशिश की जाती है. इस परंपरा को वहां “Las doce uvas de la suerte” कहा जाता है, जिसका मतलब होता है “सौभाग्य के बारह अंगूर”. माना जाता है कि ये 12 अंगूर साल के 12 महीनों का प्रतीक होते हैं और हर अंगूर के साथ लोग आने वाले महीने के लिए खुशहाली, सेहत और तरक्की की कामना करते हैं.

समय की पाबंदी भी है जरूरी

इस रस्म की सबसे दिलचस्प बात यह है कि अंगूर समय के साथ खाने होते हैं. अगर कोई व्यक्ति सभी 12 अंगूर घंटियों की आवाज के साथ खत्म कर लेता है, तो माना जाता है कि उसका पूरा साल शुभ रहेगा. कई लोगों के लिए यह एक मजेदार चुनौती भी बन जाती है, क्योंकि जल्दी-जल्दी अंगूर खाना आसान नहीं होता. फिर भी लोग हंसते-खेलते इस रस्म को निभाते हैं और नए साल का स्वागत करते हैं.

कैसे हुई इस परंपरा की शुरुआत

इस परंपरा की शुरुआत करीब एक सदी पहले मानी जाती है. कहा जाता है कि साल 1909 में स्पेन में अंगूर की पैदावार बहुत ज्यादा हो गई थी. किसानों के पास इतना अंगूर था कि उसे बेच पाना मुश्किल हो गया. ऐसे में अंगूर उत्पादकों ने नए साल पर 12 अंगूर खाने को सौभाग्य से जोड़कर प्रचार करना शुरू किया. धीरे-धीरे यह विचार लोगों को पसंद आने लगा और फिर यह मजाक से निकलकर एक मजबूत परंपरा बन गया. आज यह रस्म पूरे देश में एक साथ निभाई जाती है.

सड़कों से घरों तक दिखता है उत्साह

नए साल की रात स्पेन के बड़े शहरों में खास नजारा देखने को मिलता है. लोग घरों में टीवी के सामने बैठकर घंटियों की आवाज के साथ अंगूर खाते हैं, तो कई लोग सार्वजनिक चौकों पर इकट्ठा होकर जश्न मनाते हैं. मैड्रिड जैसे शहरों में हजारों लोग एक साथ इस रस्म में शामिल होते हैं. नए साल से पहले बाजारों में 12 अंगूरों के छोटे पैकेट भी खास तौर पर बिकते हैं, ताकि लोग आसानी से परंपरा निभा सकें.

शुभकामनाओं और विश्वास से जुड़ी परंपरा

यह रस्म सिर्फ अंगूर खाने तक सीमित नहीं है. इसके साथ गहरी आस्था भी जुड़ी हुई है. कई लोग हर अंगूर के साथ मन में एक इच्छा मांगते हैं. किसी के लिए यह करियर से जुड़ी होती है, तो किसी के लिए परिवार और स्वास्थ्य से. इस वजह से यह परंपरा नए साल के सपनों और उम्मीदों का प्रतीक बन चुकी है.

भारत और दुनिया में बढ़ता असर

अब यह परंपरा सिर्फ स्पेन तक सीमित नहीं रही. सोशल मीडिया और फिल्मों के जरिए दुनिया के कई देशों में लोग इस रस्म को अपनाने लगे हैं. भारत में भी नए साल की पार्टियों में 12 अंगूर खाने का चलन तेजी से बढ़ रहा है. लोग इसे मजेदार और पॉजिटिव शुरुआत मानते हैं और दोस्तों के साथ इसे एन्जॉय करते हैं.

उम्मीदों के साथ नए साल का स्वागत

नए साल पर 12 अंगूर खाने की यह परंपरा हमें यह सिखाती है कि साल की शुरुआत उम्मीद, खुशी और सकारात्मक सोच के साथ करनी चाहिए. चाहे आप इस रस्म को मानें या नहीं, लेकिन नए साल के पहले पल को मुस्कान और अच्छे विचारों के साथ जीना हर किसी को अच्छा लगता है. शायद यही वजह है कि स्पेन की यह छोटी-सी परंपरा आज पूरी दुनिया को आकर्षित कर रही है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 31 Dec, 2025 | 10:29 AM

कीवी उत्पादन के मामले में देश का सबसे प्रमुख राज्य कौन सा है