Today’s Top 5 News: तीसरे पक्ष का दखल मंजूर नहीं, भारत ने खारिज किए ट्रंप के दावे

Today's top five news: दिन की पांच बड़ी खबरें एक बार फिर आपके लिए, जिसमें भारत-पाकिस्तान जंग से जुड़े अपडेट्स हैं. नए सबूत हैं. अमेरिका की बात है.. और भी काफी कुछ है आपके लिए

नई दिल्ली | Updated On: 13 May, 2025 | 11:31 PM

भारत ने मंगलवार को कहा कि जम्मूकश्मीर के मुद्दे पर तीसरे पक्ष का दखल मंजूर नहीं है. भारत का हमेशा यही स्टैंड रहा है. इस मुद्दे को भारतपाकिस्तान आपस में सुलझाएंगे. यह बात विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कही. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को पीओके खाली करना होगा. सभी मामले द्विपक्षीय तरीके से ही हल होंगे. विदेश मंत्रालय ने भारतपाक के बीच सीजफायर की घोषणा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता और सीजफायर का क्रेडिट लेने के दावों को भी नकार दिया.

आदमपुर एयरबेस पहुंचे मोदी, कहा निर्दोष का खून बहाने का एक ही अंजाममहाविनाश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे. यहां उन्होंने एयरफोर्स के जवानों से मुलाकात की। इसके बाद जवानों को 28 मिनट संबोधित भी किया. मोदी ने कहा, ‘भारत में निर्दोष लोगों का खून बहाने का एक ही अंजाम होगाविनाश और महाविनाश. जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे ये आतंकी बैठे थे, भारत की सेना, एयरफोर्स और नेवी ने उस पाकिस्तानी सेना को भी धूल चटा दी है. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘पाकिस्तान में ऐसा कोई ठिकाना नहीं है, जहां बैठकर आतंकवादी चैन की सांस ले सकें. हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे. हमारे ड्रोन्स, मिसाइलों के बारे में सोचकर पाकिस्तान को कई दिन तक नींद नहीं आएगी.’

पाकिस्तानी अधिकारी को तत्काल भारत छोड़ने का आदेश

दिन की तीसरी खबर. भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत एक पाकिस्तानी अधिकारी को उसकी आधिकारिक स्थिति के अनुरूप काम नहीं करने की वजह से निष्कासित कर दिया. विदेश मंत्रालय ने कहा कि अधिकारी को भारत छोड़ने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया है. यह कार्रवाई दोनों देशों के बीच चार दिन के सैन्य टकराव के बाद सीजफायर के बीच की गई है. भारत ने अधिकारी की गतिविधियों पर नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायुक्त को एक आपत्तिपत्र भी जारी किया. भारत ने पाक हाई कमीशन में काम करने वाले अधिकारी का पर्सोना नॉन ग्राटा घोषित किया.

विदेशी एजेंसी ने जारी कीं पाकिस्तान में तबाही की तस्वीरें

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान के सैन्य अड्डों और आतंकी ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचाया है. भारतीय सेना इसके सबूत पहले दे चुकी है. अब विदेशी एजेंसी ने भी तस्वीरें जारी की हैं. यह तस्वीरें ज्यादा साफ तरीके से तबाही को दिखा रही हैं. मंगलवार को मैक्सार टेक्नोलॉजीज ने पाकिस्तान में भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई की तस्वीरें जारी की हैं. मैक्सार टेक्नोलॉजीज द्वारा ली गई हालिया सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि पाकिस्तान के कई एयरबेस को काफी नुकसान पहुंचा है. तस्वीरों में चार पाकिस्तानी एयरबेस पर हुए नुकसान को दिखाया गया है. इनमें रावलपिंडी में नूर खान एयरबेस, सरगोधा में पीएएफ बेस मुशफ, भोलारी एयर बेस और जैकोबाबाद में पीएएफ बेस शाहबाज शामिल हैं.

अमेरिका और सऊदी अरब के बीच इतिहास की सबसे बड़ी डिफेंस डील

आजकल ट्रंप की खबर के बिना भी दिन पूरा नहीं होता. पांचवीं खबर अमेरिका और ट्रंप से जुड़ी. अमेरिका और सऊदी अरब ने 142 बिलियन डॉलर (तकरीबन 12.1 लाख करोड़ रुपए) की डिफेंस डील पर साइन किए. व्हाइट हाउस ने इसे इतिहास की सबसे बड़ी डिफेंस डील बताया है. इस समझौते में सऊदी अरब को C-130 ट्रांसपोर्ट विमान, मिसाइलें, रडार सिस्टम और कई एडवांस हथियार दिए जाएंगे. ये लॉकहेड मार्टिन, बोइंग, और नॉर्थरॉप ग्रम्मन जैसी अमेरिकी कंपनियों से मिलेंगे. डॉनल्ड ट्रम्प इस समय मिडिल ईस्ट के दौरे पर हैं. इसके तहत वह सऊदी अरब पहुंचे थे. राष्ट्रपति बनने के बाद उनका यह पहला आधिकारिक दौरा है.

Published: 14 May, 2025 | 12:10 AM