Today’s Top 5 News: पाकिस्तान को लेकर तनाव और बढ़ा, 54 साल बाद देश में मॉक ड्रिल

top five news of the day : दिन की खास खबरों में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव सबसे अहम है. इसके अलावा कई सारी खबरें हैं, जो आप अखबार से पहले पढ़ सकते हैं किसान इंडिया पर... रोजाना की तरह

Kisan India
नई दिल्ली | Published: 6 May, 2025 | 12:10 AM

पाकिस्‍तान से तनाव लगातार बढ़ रहा है. इस बीच केंद्र सरकार ने देश के 244 जिलों में 7 मई को मॉक ड्रिल करने के लिए कहा है. मॉक ड्रिल युद्ध की स्थिति में खुद को तैयार रखने के लिए किया जाता है. इसमें नागरिकों को हमले के दौरान खुद को बचाने की ट्रेनिंग दी जाती है.. यह इसलिए किया जा रहा है ताकि युद्ध की स्थिति में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. देश में पिछली बार ऐसी मॉक ड्रिल 54 साल पहले 1971 में हुई थी. तब भारत और पाकिस्‍तान के बीच युद्ध हुआ था. यह मॉक ड्रिल युद्ध के दौरान हुई थी. रविवार रात भी पंजाब के फिरोजपुर में ब्लैकआउट किया गया. इस दौरा कई गांवों में आधे घंटे तक बिजली काटी गई.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहायुद्ध समाधान नहीं, शांति रखें

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भारतपाकिस्तान से अधिकतम संयम बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सैन्य समाधान कोई समाधान नहीं है. उन्होंने एक बयान में कहा, ‘भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बहुत बढ़ गया है. मैं दोनों ही देशों की सरकारों और नागरिकों का सम्मान करता हूं और यूएन शांति मिशन में दोनों के ही योगदान के लिए आभारी हूं. ऐसे में ये देखकर मुझे तकलीफ होती है कि उनके आपसी संबंध इस ख़तरनाक मोड़ पर आ गए हैं.’ यूएन महासचिव ने पहलगाम हमले की निंदा की और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. लेकिन उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी से निकलने का रास्ता लड़ाई नहीं है.

एक साल बढ़ सकता है सीबीआई निदेशक का कार्यकाल, मीटिंग में नहीं हो सका फैसला

सीबीआई के चीफ प्रवीण सूद का कार्यकाल एक साल बढ़ाया जा सकता है. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक नया सीबीआई निदेशक चुने जाने की बैठक में फैसला नहीं हो सका. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना शामिल हुए थे. तीन सदस्यीय कमेटी की बैठक पीएमओ में हुई. हालांकि बैठक बेनतीजा रही. इसके बाद सूद का कार्यकाल बढ़ाने पर सहमति बनी. इस फैसले की घोषणा जल्द की जा सकती है.

ट्रंप ने लिया यू टर्न, कहा चीन पर लगाया टैरिफ कम कर सकते हैं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इशारा किया है कि वे चीन पर लगाए गए टैरिफ को कम कर सकते हैं. दोनों देशों की बीच व्यापार युद्ध चल रहा है. इस बीच एक तरह से ट्रंप ने अपने रुख को नरम किया है. उन्होंने ये माना कि मौजूदा टैरिफ दरें इतनी ज्यादा हैं कि दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं ने एकदूसरे के साथ व्यापार करना ही बंद कर दिया है. ट्रंप ने NBC के एक शो में कहा कि किसी भी समय मैं चीन पर टैक्स घटा दूंगा, क्योंकि अगर ऐसा नहीं किया गया तो उनके साथ व्यापार करना मुमकिन नहीं होगा. दिलचस्प यह है कि ट्रंप ने इसका कारण यह बताया कि चीन की इकॉनमी मुश्किल में है. अमेरिका ने चीन पर 145 और चीन ने अमेरिका पर 125 फीसदी टैरिफ का ऐलान किया था.

सनराइजर्स की उम्मीदों पर बारिश ने पानी फेरा, मैच रद्द… सनराइजर्स बाहर

सनराइजर्स हैदराबाद करो या मरो के मुकाबले में उतरी थी. लग रहा था कि मैच जीत लेगी, लेकिन बारिश ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया और टीम आईपीएल प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. दिल्ली के खिलाफ उसका मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा रहा. दोनों टीमों को एकएक अंक मिले. हैदराबाद के 11 मैच में सात अंक हैं. यानी आखिरी तीन मैच जीतना भी उसे प्लेऑफ में नहीं पहुंचा पाएगा. हैदराबाद ने दिल्ली को सिर्फ 133 पर रोक दिया था. ऐसे में दिल्ली को बारिश से मिला एक अंक काफी अहम साबित हो सकता है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 6 May, 2025 | 12:10 AM

Topics: 

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?

Side Banner

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?